देश विदेशराजनीति

गदगद अखिलेश यादव बोले-‘दीदी ओ दीदी’ अपमान का BJP को मिला मुंहतोड़ जवाब, ‘दीदी जिओ दीदी’

लखनऊ पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो रही है। ममता बनर्जी की टीएमसी भारी जीत की ओर है। ऐसे में टीएमसी खुशियां मनाने लगी है। इधर समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके ममता बनर्जी की बधाई दी है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा है कि एक महिला पर अपमानजनक कटाक्ष दीदी ओ दीदी का जवाब जनता ने दिया है। इसके अलावा उन्होंने दीदी जिओ दीदी हैशटैग किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर से एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह ममता बनर्जी को फूलों का एक बुके दे रहे हैं और ममता बनर्जी बहुत ही प्यार से अपना एक हाथ अखिलेश के गालों पर लगा रही हैं।

अखिलेश ने दी बधाई
अखिलेश यादव ने टीएमसी और ममता बनर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी और टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!’

अखिलेश बोले दीदी जिओ दीदी
इसके अलावा अखिलेश ने आगे लिखा, ‘ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।’ उन्होंने इसके अलावा # दीदी_जिओ_दीदी लिखा, जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *