छत्तीसगढ़

समाजसेवी भैयालाल धु्रव के निधन पर क्षेत्रवासियों ने शोक जताया

नगरी । आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के पुर्व अध्यक्ष श्री भैयालाल धु्रव का आज 03 मई को प्रात: 5 बजे 77 वर्ष की आयु में दु:खद निधन हो गया है। उदारदिल वाले श्री ध्रुव लगातार दस वर्षों तक समाज के तहसील अध्यक्ष के पद पर उल्लेखनीय सेवा दे चुके थे। वे सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. पुसऊ राम ध्रुव के मझले पुत्र थे। राजनीति के अलावा समाज सेवा के प्रति विशिष्ट अभिरुचि रखने वाले श्री ध्रुव ग्राम पंचायत मुकुंदपुर व हरदी भाठा के लगातार पैंतीस वर्षों तक तथा ग्राम पंचायत फरसियां के पांच वर्षों तक सरपंच थे। अविभाजित रायपुर जिला में वे जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष के पद पर सेवा दे चुके धु्रव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सिहावा विधानसभा सभा से चुनाव लड़ चुके थे।

श्री धु्रव पुर्व में शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के जनभागीदारी समिति के कुशल नेतृत्व वाले अध्यक्ष थे।वे कृषि उपज मण्डी नगरी, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति नगरी, आदिवासी विकास परिषद ब्लाक नगरी के अध्यक्ष जैसे विभिन्न पदों पर सेवा दे चुके।

उनके निधन होने पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम,पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल, गोंडवाना समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम,अनुसुचित जनजाति शासकीय सेवक संघ तहसील नगरी के अध्यक्ष डोमार ध्रुव,ग्राम पंचायत फरसियां के सरपंच श्रीमती सुषमा तारम, हरदीभाठा के सरपंच मुनेंद्र ध्रुव, लखन लाल ध्रुव, शोभी राम नेताम, पीला राम नेताम, नरेश छेदैहा, सुरेश ध्रुव, लोकेश मरकाम,सुरेंद्र राज ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार नेताम, फरसियां मुड़ा अध्यक्ष रामस्वरुप ध्रुव,टेश्वर ध्रुव,प़ंकज ध्रुव,पन्ना ध्रुव, शशि ध्रुव,प्रेमलता नागवंशी, बिंदा नेताम, बुधियारीन बाई ध्रुव समस्त मुड़ा अध्यक्ष सहित क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *