Uncategorizedछत्तीसगढ़

विधायक अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रहे लगातार कर रहे गांवों का दौरा जरूरत मंदों को दे रहे राहत सामग्री

कोंडागांव। देश सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कई लोगों को संक्रमित कर दिया है तो कइयों ने अपनी जान गवा दी है। इस विषम परिस्थितियों में कई ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग भी हैं जो सदैव जन कल्याण में लगकर लोगों की सेवा में हर सम्भव मदद कर रहे हैं। वही केशकाल विधायक भी अपना जनमानस कर्तव्य मानते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की इस कोरोना महामारी में घर घर पहुंच कर लोगों को हर सम्भव मदद करने के लिए तातपर्य दिख रहे हैं। आपको बतादे दी कोंडागांव जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन में लोग घरों में कैद हो गए हैं जिसको देखते हुए केशकाल विधायक संतराम नेताम ने होम आइसोलेशन में रहने वाले व अन्य लोगों को सूखा राशन और हरी सब्जी का वित्तरण करते हुए लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

वही जिला प्रशासन ने जिले में कई इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इसी दौरान आज केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने होम आइसोलेशन में रहने वाले व अन्य लोगों को सूखा राशन हरी सब्जी, दाल, चावल मास्क, सेनेटाइज इत्यादि वितरण कर रहे हैं । इस सम्बंध में विधायक सन्तराम नेताम का कहना है कि मेरे गृह ग्राम पलना मारंगपुरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है मारंगपुरी में ही कोरोना संक्रमित 50 से अधिक लोग पॉजिटिव है जिन परिवार को होम आइसोलेशन में रखा गया है उन्हें हमारे द्वारा सभी घर घर जाकर सूखा राशन और मास्क का वितरण किया गया हैं। साथ ही अन्य लोगो को जनसेवा का भाव रखते हुए इस कोरोना काल मे सहयोग करने की बात कही हैं। साथ ही क्षेत्र के सभी अंत्योदय कार्डधारकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *