छत्तीसगढ़

लॉकडाउन से लोगों की थमी जिंदगी, सुपरथर्टी की टीम उठाएगी वार्ड की जिम्मेदारी

रायपुर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजधानी में लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना संक्रमण पर यदि लगाम नहीं लगा तो लॉकडाउन बढ़ भी सकता है। लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए इसलिए इसलिए पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी ने नई योजना शुरू की है। उन्होंने अपने वार्ड में बूथ लेबल पर सुपर थर्टी टीम का गठन किया है। उन्होंने सुपर थर्टी टीम का नाम और मोबाइल नंबर जारी किया है।

प्रत्येक कार्यकर्ता को एक-एक बूथ की जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यकर्ताओं के जारी मोबाइल नंबर पर वार्ड के जरूरतमंद रहवासी खाना, पानी और दवा फोन करके ले सकते हैं। ज्ञात हो कि पंडित रविशंकर वार्ड क्रमांक 35 के जरूरमंदों लोगों के घरों में कच्चे राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुपर थर्टी की टीम को लगाया है। पिछले साल भी करोना काल में भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई थी।

इससे लोगों को बहुत राहत मिली थी। उसी को देखते हुए इस वर्ष भी यह व्यवस्था बनाई गई है, ताकि वार्ड में कोई भी भूखा न रहे। इस कड़ी में सोमवार को 25 परिवारों को सूखा राशन दिया गया है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर वार्ड में सौ पैकेट सूखा राशन मुहैया कराया गया है। इससे हमारे काम को और मजबूती प्राप्त हुई वार्ड में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जो रोजमर्रा से जीवन यापन कर हैं, जिनका जीवन पिछले 20 दिनों से कुछ काम न मिल पाने के कारण थम सा गया है।

उनके लिए विशेष ध्यान रखकर इस कार्य योजना को बनाया गया है। वार्ड में अलग-अलग एरिया के लोगों को मिलाकर सुपर थर्टी टीम बनाई गई है। टीम के सदस्य को उनके बूथ के अंतर्गत आने वाले रहवासियों कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके बूथ में कोई भी भूखा ना सोए इसलिए उनका नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *