कोरोनाः इन सात राज्यों में कम हो रहे हैं मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली कमी देखी जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में रोज़ाना दर्ज किए जाने वाले मामलों का आंकड़ा 30 अप्रैल को चार लाख के पार पहुंचने के बाद एक और रविवार, दो मई को रोज़ाना संक्रमितों की संख्या 392,488 और 3,68,147 रही. अख़बार के अनुसार महाराष्ट्र के 12 जिलों में में बीते 15 दिनों में नए मामलों कमी देखी जा रही है. हालांकि मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार के लगाए प्रतिबंधों के कारण मामलों में कमी आई है लेकिन ये केवल शुरूआती दौर है, आगे भी सरकार को संभल कर कदम उठाने होंगे.
अख़बार लिखता है कि रविवार को केवल 15 लाख सैंपल्स की जांच हुई थी जबकि आम दिनों में 18 से 19 लाख सैंपल्स की जांच की जाती है. रविवार से पहले दो दिनों में यामी 30 अप्रैल और एक मई को 19 लाख से अधिक सैंपल्स की जांच की गई थी.
अख़बार लिखता है कि चूंकि रविवार को अपेक्षाकृत कम टेस्ट होते हैं और टेस्ट के नतीजे एक दिन बाद आते हैं, तो इसका असर सोमवार को जारी किए जाने वाले आंकड़ों पर दिखता है. अख़बार का कहना है कि कई महीनों से सोमवार को आंकड़े सप्ताह के दूसरे दिनों के मुक़ाबले कम ही होते हैं.
हालांकि अख़बार लिखता है कि इस बार लगातार दो दिन रोज़ाना संक्रमितों की संख्या वाले आंकड़े कम होते दिखे हैं जो बीते कई सप्ताह से नहीं हुआ था. लेकिन आने वाले दिनों में ये कमी जारी रहेगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.