छत्तीसगढ़

कोरोना काल में आरफ फउंडेशन की टीम जरूरतमंदों के लिए बनी मसीहा

नि:शुल्क राशन किट पहुंचा कर लोगों की ले रही दुआ

जगदलपुर। इस संकटकाल में विभिन्न सामाजिक संगठन व जनप्रतिनिधि लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग जहां पका हुआ भोजन लोगों तक पहुंचा रहे हैं वहीं कुछ राशन सामग्री भी वितरण कर रहे हैं। आरफा फाउंडेशन की अध्यक्ष महफूजा हुसैन अपनी पूरी टीम के साथ लगातार पिछले कुछ दिनों से जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचा रही है।रोजाना सुबह व शाम दोनों टाइम वह अपने घर पर अपनी टीम के साथ पैकेट तैयार करती है और उन तक पहुंचे लोगों को वह राशन दे रही है। साथ ही वह गली मोहल्ले में भी जाकर जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रही है।।महत्वपूर्ण बात यह है कि आरफा फाउंडेशन ने न तो प्रशासन से किसी प्रकार की मदद मांगी और न ही किसी जनप्रतिनिधि से। टीम के सदस्यों ने आपस में अपनी जमा पूंजी निकालकर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। अब तक कालीपुर अटल आवास, परपानाका खपराभट्टी पारा, आड़ावाल नयापारा, धरमपुरा, दलपत सागर के पीछे का इलाका, पथरागुडा व अन्य इलाकों में टीम के सदस्य पहुंचकर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। आरफा फाउंडेशन की अध्यक्ष महफूजा ने बताया उनका मकसद है कि कोरोना के संकट काल में किसी भी परिवार का एक भी सदस्य भूखा ना सोए। शहर सहित आसपास के इलाकों में ऐसे लोग जिनका रोजगार लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया है उन्हें प्राथमिकता के साथ राशन किट दिया जा रहा है। अभी तक इस कोरोना काल में लगभग 200 पैकेट वह बांट चुकी है। मालूम हो कि टीम की अध्यक्ष महफूजा ने पिछले लॉकडाउन में भी लोगों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। यही नहीं बल्कि उन्होंने निशुल्क मास्क वितरण भी किया था। उन्होंने बताया पिछले बार भी उन्होंने प्रशासन, नगर निगम से किसी भी प्रकार की मदद नहीं ली थी। उनके परिवार के सदस्य व माता-पिता से उन्होंने आर्थिक मदद लेकर लोगों की मदद की थी। इस बार भी यही बीड़ा उन्होंने उठाया है। रोजाना पैकेट तैयार कर बड़ी गाड़ी में रख लिया जाता है उसके बाद जरूरतमंदों के कॉल आने पर उन्हें राशन तत्काल मुहैया कराई जा रही है। इस सेवा में उनके साथ आरफा फाउंडेशन के सचिव शुभम दास, मकसूदा हुसैन, माजदा हुसैन, शाहरुख खान, तिरंक साहू, जोबिन, शिवम सहित समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक श्रीमती वैशाली सहित कई मददगार लगे हुए हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *