छत्तीसगढ़

गरियाबंद में बढ़ते संक्रमण को देख स्वास्थ्य सुविधाओं में कर रहे विस्तार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और खतरे के बाद अब जिला प्रशासन, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुट गया है। कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार अप्रैल माह में रिकार्ड तोड़ नए संक्रमित मिले, प्रशासन को सतर्क होने के लिए मजबूर कर दिया।

गरियाबंद। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और खतरे के बाद अब जिला प्रशासन, जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुट गया है। कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार अप्रैल माह में रिकार्ड तोड़ नए संक्रमित मिले, प्रशासन को सतर्क होने के लिए मजबूर कर दिया। अस्पताल में बेड की कमी, शव पहुंचाने के लिए वाहन का अभाव सहित कई व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अब जिला प्रशासन ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।

सोमवार को गरियाबंद जिले को दो नए एंबुलेस मिले हैं। नए एंबुलेंस की सुविधा से कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर पहुंचाने में मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि इसके पहले तीन शव वाहन भी पिछले महीने गरियाबंद जिले को मिले थे। इधर एक माह के अंतराल में कोरोना मरीजों के लिए जिले में नए 90 आक्सीजनयुक्त बेड भी बनकर तैयार हो गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न ने बताया कि कलेक्टर के प्रयास से जिले को दो नए एंबुलेस मिले हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन बेड की सुविधा का भी विस्तार किया गया। जिले में अब 90 आक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध है। विस्तार के बाद अब कोविड 19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल लाइवलीहुड कॉलेज में 50 बिस्तर आक्सीजन युक्त हो गए हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक में 30 बिस्तर को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन से जोड़ दिया गया है। जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है। वर्तमान में 5 वेंटिलेटर के लिए भी प्रयास जारी है। इसके साथ ही 5 आईसीयू बेड की सुविधा की भी तैयारी है। ज्ञात हो कि कोरोना के दूसरी लहर में जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ा रहा है। गत अप्रैल में बीते एक साल के कई रिकार्ड टुट गए। अप्रैल माह में ही 15 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। वही 86 संक्रमितों की मौत हो गई।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *