रायपुर। पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया है. टीएमसी ने लोकतंत्र की हत्या की है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. आज दोपहर 2 बजे से शुरु हुआ यह प्रदर्शन 5 बजे तक चलेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि यह धरना ममता के तानाशाही प्रवित्ति का विरोध है. हिंसा का तांडव जो बंगाल में चल रहा है, यह उसका विरोध है. टीएमसी के गुंडों को जिस तरह खुली छूट दे दी गई है ये उसका विरोध है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. मकान जलाए जा रहे हैं. दुकानों को लूटा जा रहा है. ये विभत्स सीन देश देख रहा है. क्या स्थिति बन गई है ? आज तक देश में किसी चुनाव के बाद ऐसी स्थिति नहीं बनी थी, जैसे पश्चिम बंगाल में बन गई है.
रमन सिंह ने कहा कि ये ममता के उस बयान की वजह से है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीआरपीएफ को लौटने दो फिर मैं देखूँगी. यदि ऐसा है तो सरकार पहले दिन ही असफल हो गई है. हिंसा को तत्काल रोकने, एफआईआर दर्ज हो, कलेक्टर और एसपी की जवाबदारी तय की जाए. हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता है. हिंसा का जवाब सत्याग्रह हो सकता है, धरना हो सकता है. ला एंड ऑर्डर बिगड़ने की जवाबदार ममता है.
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि बीजेपी का यह धरना संदेश देगा कि बंगाल के हालात ठीक नहीं है. वहां की सरकार यदि हालात नियंत्रित नहीं कर सकती, तो ऐसी सरकार को बर्खास्त किया जाए.
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोमहर्षक घटनाएं घट रही है. इस धरने के जरिये हम यह बता रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता अकेले नहीं है. हम उनके साथ है. हम ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिये. ममता बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या करा रही हैं. चुनाव में हार जीत होती है, लेकिन जीत के बाद व्यक्ति को उदार होना चाहिए.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि पहले भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. आज भी जिस तरह से कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. महिला कार्यकर्ताओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है. इसका हम विरोध करते हैं.
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी चुनाव में हार से बीजेपी कभी पीछे नहीं हटता. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने ही आज पश्चिम बंगाल में बीजेपी को अच्छी स्थिति में लाया है. यही वजह है कि टीएमसी को यह बात पच नहीं रही है. इसलिए हिंसा की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. हम आज पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मज़बूती से खड़े है, वहाँ की सरकार को उखड़ फेंकने हर ताक़त के साथ आगे बढ़ेंगे.