टेटम के जंगल से 1 नक्सली जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कटेकल्याण का बल , डीआरजी का बल, सीएफएफ कैम्प टेटम की संयुक्त पार्टी मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर कटेकल्याण थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुमकपाल तेलम टेटम की ओर नक्सल गस्त पर निकली थी, ग्राम टेटम के जंगल से कटेकल्याण एरिया का जनमिलिशिया सदस्य धुरवा मुचाकी उर्फ धनेश पिता स्व. हड़मा मुचाकी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम टेटम कोडरीपाल पटेलपारा थाना कटेकल्याण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली को थाना कटेकल्याण लाकर लाकर कार्यवाही कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली पर दंतेवाडा पुलिस के द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। जनमिलिशिया सदस्य धुरवा मुचाकी उर्फ धनेश पिता स्व. हडमा मुचाकी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम टेटम कोडरीपाल पटेलपारा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा ने पूछताछ में निम्नलिखित घटना में शामिल होना बताया, पुलिस पार्टी का रेकी करना एवं पुलिस की सूचना नक्सलियों को देना, तथा 06 अक्टूबर 2020 को पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिये ग्राम सूरनार और टेटम के मध्य जंगल में डूमाम गोद के पास आईडी लगाने में शामिल था।