देश विदेशबड़ी खबर

कोरोना से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की मौत, तमिलनाडु और मिजोरम में सम्पूर्ण लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना संक्रमितों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है. कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल हैं जहां संक्रमण की दर बढ़ रही है.

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 19,216 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,54,282 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में 112 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 12,076 हो गई.

एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की जान गई

वर्ल्डोमीटर (Worldometer) की मानें तो बीते 24 घंटे में भारत में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की जान गई है.

पिछले 24 घंटे में 4 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले

पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरे दिन देश में 4 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17,188 नए मामले आए, 73 मौतें हुईं

आंध्र प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,188 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,45,374 तक पहुंच गए.

तमिलनाडु में कोरोना के 26,465 मामले सामने आए

तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई. बीते 24 घंटे में 197 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,171 तक पहुंच गई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस के 18,231 नये रोगी, 164 और मौत

राजस्थान में शुक्रवार को कोराना वायरस संक्रमण के 18,231 नये मामले सामने आये जबकि 164 और मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गयी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 19,832 नए मामले, 341 मरीजों की मौत

कोरोना महामारी से गंभीर रूप से जूझ रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान इसके संक्रमण के 19,832 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 341 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं कोरोना संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन 25 प्रतिशत से कम रही और 24.92 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले पांच दिनों में यह चौथी बार है जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है.

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से 162 लोगों की मौत

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 162 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में अब तक इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,299 हो गई है.

बिहार में कोरोना संक्रमण से 62 और लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 62 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,139 हो गई, जबकि संक्रमण के 13,466 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5.67 लाख तक पहुंच गए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,628 मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,628 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,30,117 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 133 की मौत

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 133 और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस महामारी से प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3479 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चौबीस घंटों में 6974 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 270089 हो गयी है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 54,022 नए मामले, 898 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 62,194 मामले आए थे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *