छत्तीसगढ़

पड़ोसी राज्यों से पहुंचने वाले यात्रियों की हो रही है दरभा में कोरोना जांच

जगदलपुर। जिले के पड़ोसी राज्यों से पहुंचने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए दरभा में स्थापित जांच चौकी में जांच पर कड़ी कर दी गई है। इस जांच चौकी में मार्च माह से अब तक 61 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है। दक्षिणी के पड़ासी राज्यों से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए यह सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले मार्गों में से एक मार्ग है। इस मार्ग का उपयोग बस्तर जिले के यात्रियों द्वारा भी बड़ी संख्या में किया जाता है। इनमें व्यवसायी और कामगारों के साथ ही दक्षिणी राज्यों में शिक्षा और उपचार के उद्देश्य से यात्रा करने वाले यात्री स्त्री संख्या में होते हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ मंडावी ने बताया कि दरभा में स्थापित इस जांच केंद्र में बस्तर जिले के सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को तत्काल कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है, वहीं नेगेटिव रिपोर्ट आने पर संबंधित विकासखण्ड के तहसीलदार और खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया जाता है, ताकि उस यात्री को चरन्टीन सेंटर में रखकर गांव के अन्य ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *