तूफान की वजह से आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाती रहीं फ्लाइटें
रायपुर। मौसम में आए बदलाव की वजह से रविवार शाम को तेज आंधी और बारिश के चलते दो फ्लाइटें तकरीबन आधे घंटे तक आकाश में ही चक्कर लगाती रहीं। हैदराबाद से रायपुर और कोलकाता से रायपुर आने वाली ये दोनों फ्लाइटों को रायपुर विमानतल में मौसम खराब रहने के वजह से लैडिंग की अनुमति नहीं मिली।
हालांकि मौसम सुधरने के बाद दोनों फाइटों को उतारने की अनुमति दे दी गई। दोनों जहाज सुरक्षित तरीके से विमानतल में उतारे गए। एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मौसम खराब होने के कारण दो विमान सोलह हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में आधे घंटा तक चक्कर लगाते रहे।
हैदराबाद से रायपुर और कोलकाता से रायपुर ये दोनों विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के आसपास चक्कर लगाते रहे। मौसम में सुधार होने के बाद दोनों विमान को रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंड करवाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों फ्लाइटों में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। रायपुर विमानतल में फ्लाइट के उतरते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। इन दिनों कोरोना प्रभाव के चलते हवाई यात्रियों की आवाजाही थोड़ी कम हो गई है।