राजधानी में हुई तेज बारिश व आंधी से होडिंग्स उखड़े, मौसम हुआ ठंडा
रायपुर । राजधानी रायपुर में अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद तेज आंधाी तूफान के साथ बारिश के चलते दुकानों तथा सड़क किनारे लगे होडिंग्स उखड़़ कर सड़क पर पड़े नजर आए।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी सहित अन्य जिलों में पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। राजधानी में बीती रात से आज सुबह तक जमकर चली आंधी व बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल होती रही। वहीं टाटीबंद चौक पर बारिश का पानी भर जाने की वजह से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। आने जाने वाले भारी वाहन चौक पर पानी भरने की वजह से गड्ढों में फंस रहे है। जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। आंधी की वजह से सड़क किनारे लगे होडिग्ंस उखड़कर कई जगह सड़क पर गिर गए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4-5 दिनों तक कई स्थानों पर रुकरुकर बारिश होने की संभावना है। तथा गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है। राजधानी में रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।