आपदा को अवसर में बदलना कोई भाजपा से सीखे-नंदू दीवान
कोरोनाकाल में शादी बना राजनीतिक मुद्दा
कोंडागांव । जिले के माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम भीरागांव में एक शादी समारोह आयोजित हुई भीरागांव निवासी आयतु राम मरकाम श्रीमती सोमारी बाई मरकाम के सुपुत्र गजेंद्र मरकाम का विवाह दिनांक 5 मई को सम्पन्न हुआ ।कोरोनाकाल के चलते लॉकडाउन के नियमों का पालन करते आमंत्रित सभी लोग नहीं पहुंच पाए शादी में ,लोग अपने-अपने घरों से ही आशीर्वाद दिए।कहते हैं शादी के लड्डू खाये तो पछताए नही खाये तो पछताये ठीक वैसा ही देखने को मिला इस शादी में ,जो शादी में शामिल हुए वे लड्डू खाये जो नही हो पाए उन्हें बिना खाये ही शादी की लड्डू हजम नही हो पाई शादी कार्ड में विधायक मोहन मरकाम का नाम होने के चलते यह शादी सुर्खियों में आ गया पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने एक वीडियो वायरल किया जिसमें भारी भीड़ भाड़ नाचती हुई नजर आ रही है वीडियो के साथ कैप्शन दिया चाचा विधायक ,ज्ञात हो मोहन मरकाम के चाचा होने संबंधी कोई भी प्रमाण पूर्व मंत्री लता उसेंडी के पास नहीं है उक्त जारी वीडियो गजेंद्र मरकाम के विवाह की है वीडियो देखमर इसकी पुष्टि भी नहीं होती ,जारी वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल होते देख प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम विधायक कोंडागॉव मोहन मरकाम ने एक वीडियो जारी कर कहा पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने सोसल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर कहा है कि मोहन मरकाम के भतीजे की शादी है तो मैं उन्हें बता दूँ गांव में सभी एक दूसरे के नाते रिश्तेदार होते हैं कोई चाचा मामा फूफा दादा होते हैं मेरे भतीजे सम्बन्धी पुष्टि के लिए मेरी वंशावली उठाकर देखें हम गांव के लोग हैं गांव में सभी एक दूसरे के नाते रिश्तेदार होते हैं केवल मरकाम सरनेम होने से ही मेरा रिश्तेदार हो यह जरूरी नहीं है और यह जारी वीडियो उक्त शादी का है ही नहीं माननीया पूर्व मंत्री जी इस विपदा के समय मे वास्तव में कुछ करना चाहती हैं तो जनसेवा करें आपदा को अवसर में बदलकर राजनीती करने का समय ये उचित नही है।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान ने कहा पुर्व मंत्री लता उसेंडी 2 बार की लगातार हार से बौखला गयी है और आगामी विधानसभा में अपनी दावेदारी मजबूत करने अपने आकाओं को खुश करने के मकसद से अपने आपको सुर्खियों में बनाये रखने के चलते उलजुलूल हरकतें करती रहती हैं एक गांव के शादी को राजनीतिक रूप देते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी को लपेटना लता उसेंडी जी की ओछी मानसिकता को दिखाती है आपदा को अवसर में बदलना कोई भाजपाई से सीखें ये वक्त महामारी से मिलकर लड़ने का है ये राजनीती का उचित समय नही है,देश के प्रधानमंत्री व पुरी केंद्र सरकार ने एक प्रदेश के चुनाव जीतने के लिए पुरे भारत देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के मुंह मे ढकेल दिया लाखों की संख्या में भीड़ कर देश के गृहमंत्री भाषण देते रहे बिना मास्क पहने तब लता उसेंडी जी को नही दिखा यहां दूसरे की शादी की वीडियो वायरल कर राजनीतिक रोटी सेंक रही हैं।
जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की शादी की अनुमति नहीं थी ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर विवाह पश्चात भोज के कार्यक्रम में भीड़ भाड़ की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमले की टीम पहुंची और मौके पर 20 से अधिक लोग होने पर 5000 रुपए का अर्थदंड भी लिया गया साथ ही मौजूद 40 लोगों की कोरोना टेस्ट भी की गई जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।