कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. बस और लोडर की भीषण टक्कर हुई है. हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद बस अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई. बता दें, बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.
हादसे का शिकार हुई बस मां पीतांबरा ट्रैवल्स की थी, जो काफी तेज रफ्तार में जा रही थी. तबी बस की सचेंडी के पास गलत दिशा से आ रही एक लोडर टैंपो से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए, बस भी बेकाबू होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गई. टेंपो में सवार सभी बारह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इधर, बस के खाई में पलट जाने से यात्री बस के अंदर ही फंस गए. आसपास के ग्रामीणों ने पीछे का शीशा तोड़कर घायलों को निकाला. पुलिस ने जेसीबी से बस को सीधा कराकर लोगों को बाहर निकलवाया. तब तक चार सवारियों की मौत हो गई थी. देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
पीएम मोदी ने जताया दुखः वहीं कानपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा