परीक्षा पर चर्चा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यों की ली गयी बैठक..
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
बुधवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले के बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दिलाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक डीईओ द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सभी स्कूलों में पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें परीक्षाओं के पूर्व बेहतर रूप से रिविजन कराने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। प्रीबोर्ड परीक्षाओं के दौरान बच्चों को अधिक महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक जोर देने एवं उन्हें उत्तर लेखन के संबंध में विशिष्ठ जानकारियां प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। छात्रवृत्ति के शेष प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर नोडल अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम कोण्डागांव निकिता मरकाम सभी प्राचार्यों को जाति प्रमाण पत्र निर्माण में आ रही समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियों से संपर्क कर विशेष शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत अथवा स्कूलों में कराकर सभी बच्चों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएमसी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन वेणु गोपाल राव सहित सभी बीईओ एवं स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
सोत्र prokgn