नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे अहम दस्तावेजों में शामिल है। इससे पता के साथ-साथ पहचान की पुष्टि होती है। आज के समय में इसकी जरूरत हर काम के लिए पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग, एड्रेस, जैसी जानकारियों का सही और अपडेटेड होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंकों की यह पहचान संख्या जारी करता है। UIDAI हर आधार कार्ड धारक को नाम, जन्मतिथि और एड्रेस जैसी जानकारियां अपडेट करने की सहूलियत देता है। हालांकि, अगर आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है तो आपको अधिकतर विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिल जाती है।
वहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करा लेना काफी फायदेमंद रहता है। इसके लिए आपको किसी तरह के डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है। आप बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए ऐसा करा सकते हैं।
UIDAI ने मोबाइल नंबर के आधार से लिंक होने के फायदों को गिनाते हुए ट्वीट कर कहा है, ”#UpdateMobileInAadhaar…आप (नाम, जन्मतिथि, लिंग, एड्रेस जैसे) डेमोग्राफिक डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के जरिए सत्यापन कर सकते हैं। अन्य विवरण के साथ या केवल मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपसे 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।”