छत्तीसगढ़

तीन दोनों तक आधार केंद्र रहेंगे बंद,आधार ऑपरेटर मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल…

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

जिलो के आधार ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर 18 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक 3 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर अनियमित कालीन हड़ताल पर जाने की कही बात। प्रशांत मनु जिला अध्यक्ष आधार ऑपरेटर संघ कोंडागांव ने बताया प्रदेश आधार ऑपरेटर संघ के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल पर जा रहे। अध्यक्ष ने बताया की छ.ग के समस्त ऑपरेटर ने ऑपरेटरो से जुड़े समस्याओ को विभागीय अधिकारी सहित मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा कर सपनी समस्या बताई थी पर आज तक किसी प्रकार का समाधान नहीं हुआ है। अध्यक्ष ने आगे बताया कि पुरे छत्तीसगढ़ में लगभग 2000 से अधिक आधार ऑपरेटर CHIPS एजेंसी के अंतर्गत विगत 7 से अधिक वर्षों से लगातार आधार पंजीयन एवं अपडेशन के कार्य में सेवा दे रहे है साथ ही समय-समय पर शासन एवं UIDAI के दिये गये गाईडलाईन एवं निर्देशों का पालन कर रहे है। वर्तमान UIDAI ने आधार केन्द्र को लेकर नये गाईडलाईन जारी किये हैं, जिसके अनुसार पुरे राज्य के आधार केन्द्रों को शासकीय परिसर गाईडलाईन के अनुसार आधार केन्द्रों में आधार किट (लैपटॉप + फिंगर स्लैप + आईरिस + फोकस लाईट + कैमरा + जीपीएस इत्यादि) एजेंसी CHiPS के द्वारा आधार केन्द्रों को मुहैया कराई जायेगी। परंतु वर्तमान में CHiPS एजेंसी के पास ऐसी कोई किट हमारी जानकारी में नहीं है, ऐसी स्थति में जो चिप्स एजेंसी के अन्दर कार्य कर रहे है उनका कार्य बंद होने की स्थिति बन रही है, जिससे आधार ऑपरेटर बेरोजगारी की कगार में है। इसी के भरासे उनके परिवारों का भरण-पोषण चलता है। कुछ दिन पहले एजेंसी के द्वारा आधार केन्द्रों को In- House मॉडल में शिफ्ट करने हेतु जिला स्तर पर एग्रीमेंट कराया गया है। जिसमें आधार संचालकों ने अपना स्वयं का आधार किट जो उन्होंने खुद ही क्रय किया है। उसे निःशुल्क एजेंसी को सौंप कर कार्य करनें हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। परंतु इस पर एजेंसी CHiPS एवं UIDAI के द्वारा किसी प्रकार कि प्रतिक्रिया नही दी जा रही है। UIDAI का कहना यह है कि मशीनें एजेंसी की होगी तभी आप कार्य कर पायेंगे अन्यथा नही कर पायेंगे। राज्य के सभी आधार ऑपरेटरों का कार्य संकट की स्थिति में पहुंच गई है। आधार में कार्य कर रहे राज्य के समस्त आधार संचालक जिनका नये एवं अनिवार्य अपडेट का कमीशन भुगतान पूर्व में दिसम्बर 2022 तक का भुगतान किया गया था परन्तु उसके बाद का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है, चिप्स सीईओ तथा आधार प्रोजेक्ट इंचार्ज को कई बार चिप्स कार्यालय आकर निवेदन समिति द्वारा किया जा चुका है लेकिन हमें केवल आश्वाशन ही प्राप्त होता है । . वर्तमान में सभी आधार सेंटर UIDAI की गाईडलाईन के अनुसार सरकारी परिसर में संचालित है, परन्तु हमें अपना चॉइस सेंटर को छोड़ कर जिसमे सरकार की विभन्न योजनाओं का कार्य करते है ऐसी जगह के स्थान पर किसी अन्य परिसर में कार्य करने को मजबूर है जिससे हमारी चॉइस सेंटर के कार्य प्रभावित हो रहे है

सोत्र-आधार ऑपरेटर संघ प्रेस विज्ञप्ति

Patrika Look