कोण्डागांव। पत्रिका लुक
ढाई लाख से अधिक राशि लूट का आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार। सीसीटीवी कैमरे को खंगाल पर व्यपारी का पूर्व कर्मचारी ही निकला लूट का आरोपी, फरसगांव निवासी व्यवसायी से लूट के आरोपी विनय पटेल निवासी ग्राम पिपरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को रिमांड पर भेजा जेल, तथा उसकी निशान देही पर लूट की राशि दो लाख पांच हजार दो सौ रूपये एवं एक नग मोबाइल व पैट शर्ट बरामद किया । फरसगांव पुलिस व साइबर सेल की कार्यवाही। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल व्यापारी के कर्मचारियों व करीबी लोगो से पूछताछ के बाद संदेह होने पर व्यापारी के पूर्व कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध की पुष्टि हुई, तथा लूट की राशि को उसके द्वारा अलग 2 बैंकों और घर से बरामद कराया एवं कुछ राशि खर्च करना बताया तथा घटना में प्रयुक्त डंडा को जप्त कर लिया गया है। पीड़ित व्यवसायी ने थाना फरसगांव में सप्ताह भर पहले शिकायत दर्ज कराया , कि पिछले बुधवार को उसका बेटा पैसों से भरा बैग रखकर शाम तकरीबन 8 बजे दुकान बंद कर रहा था, उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसक सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार किया, और अंधेरे का फायदा उठाकर पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया, बैग में तकरीबन दो लाख पचास हजार रूपये रखा था।