प्रदेश का दूसरा श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना अड़ेंगा, मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड़ेंगा को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्रों के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जा रहा है। प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार द्वारा समय पर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लाई जा रही है इसी का परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ राज्य के तीन जिलों को उपयुक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय लेवल के गुणवत्ता मापदण्ड करने वाली संस्था एनक्यूएएस ‘‘नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट‘‘ द्वारा क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। जिसमें कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड़ेगा को एनक्यूएएस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रैंकिंग में दुसरा स्थान प्रदान किया गया।
जिला कलेक्टर दीपक कुमार सोनी के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ भावना महलवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय लेवल के गुणवत्ता मापदण्ड करने वाली संस्था एनक्यूएएस ‘‘नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट‘‘ ने आज केशकाल विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अड़ेगा को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के गुणवत्ता प्रमाणन में 78.53 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान हेतु क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है जो कोण्डागांव जिला के लिये एक गर्व की बात है। यह सर्टिफिकेट भारत भर में गिने चुने स्वास्थ्य संस्थाओं को प्राप्त होता है। एनक्यूएएस सर्टिफिकेट केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का गुणवत्ता संबंधी मापदंड है। इसमें ओपीडी ओपीडी, प्रगोगशाला, प्रसव कक्ष, आईपीडी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासन जैसे 6 विभागों में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए मापदंड तय किए गए हैं। हर विभाग के लिए अलग मापदंड हैं। सभी विभागों को आठ क्षेत्रों में बांटकर मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें मरीजों के लिए सेवाओं का प्रावधान, मरीजों के अधिकार, सुविधाओं, सहायक सेवाएं जैसे सफाई, सुरक्षा आदि इसके साथ चिकित्सकीय व्यवस्थाएं, संक्रमण रोकथाम, गुणवत्ता प्रबंधन एवं मरीजों के फीडबैक आदि शामिल हैं।