प्रदेशबड़ी खबर

ADG जीपी सिंह सस्पेंड:सरकार ने आदेश में लिखा- आप से ऐसी उम्मीद न थी, ACB के छापे में हुआ था 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, पंजाब में भी खरीद रखी थी प्रॉपर्टी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS और ADG रैंक के अफसर जीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार की देर रात एक आदेश जारी कर राज्य सरकार की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी हुए आदेश में लिखा गया है कि जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई दे रही है। यह भी लिखा गया है कि ऐसा काम की एक सरकार अफसर से उम्मीद नहीं की जा सकती इस लिए ये कार्रवाई की जा रही है। जीपी सिंह इस वक्त पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के चीफ थे।

गृहमंत्रालय से जारी आदेश।

गृहमंत्रालय से जारी आदेश।


इससे पहले ACB के प्रमुख रहने के दौरान उनके खिलाफ ब्लैक मेलिंग, अवैध वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। 1 जुलाई से 3 जुलाई तक उनके 15 रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा के 15 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में खुद ACB की मौजूद जांच टीम ने दावा किया है कि दर्जनों प्लॉट, सोना, कैश, गाड़ियां मिलाकर कुल 10 करोड़ की संपत्तियों का खुलासा हुआ है।

रायपुर स्थित जीपी सिंह का सरकारी बंगला।

रायपुर स्थित जीपी सिंह का सरकारी बंगला।

पंजाब में भी मिली प्रॉपर्टी
ACB लगातार जीपी सिंह के खिलाफ अपनी जांच जारी रखे हुए है। अब जीपी सिंह की पत्नी के नाम 6 फ्लैट होने की जानकारी मिली है। ये फ्लैट पंजाब के पटियाला के पॉश इलाकों में हैं। इनकी भी कीमत कारोड़ों में बताई जा रही है। दूसरी तरफ पहले ही ACB की टीम को ओडिशा के बड़बील में जीपी सिंह के कुछ खदानों में इंवेस्टमेंट के सबूत मिल चुके हैं। ये इंवेस्टमेंट जीपी सिंह के कुछ करीबी कारोबारियों के जरिए हुए थे। लगभग 20 से अधिक लोगों से इस छापे के दौरान और बाद में भी पूछताछ जारी है।

हर वक्त जीपी सिंह के घर के बाहर अब पुलिस का पहरा है।

हर वक्त जीपी सिंह के घर के बाहर अब पुलिस का पहरा है।

घर से निकलने वाले कचरे पर भी नजर
छत्तीसगढ़ पुलिस के ADG जीपी सिंह के पेंशनबाड़ा स्थित सरकारी बंगले में भी ACB की टीम जांच करती रही। अब भी उनके घर के बाहर पुलिस का पहरा है। कौन आ रहा है कौन जा रहा है इसपर नजर रखी जा रही है। घर के पीछे सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। घर से निकलने वाले कचरे तक को देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह भी घर पर मौजूद रहकर फोन पर इस पूरे मामले से निपटने अपने करीबियों और कुछ वकीलों से सलाह कर रहे हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *