छत्तीसगढ़

किराना दुकानों में बिक रहा फटाका,हादसे के बाद जागेगा प्रशासन


कोंडागांव। पत्रिका लुक
जिला मुख्यालय के हृदय स्थल पर बस स्टैंड में फटाका कारोबारी किराना दुकान पर ही फटाका बेच रहे और जिला प्रशासन के अधिकारी आँख बंद कर अनहोनी का इन्तजार कर रहे हैं । वही पवाड़े भर पूर्व से जिले के स्कूल मध्यान भोजन रसोईया कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एनसीसी मैदान में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। वहीं दीपावली पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एनसीसी मैदान में फटाका कारोबारियों को दुकान लगाने जगह आवंटित करने के कारण बड़ी संख्या में नगर के फटाका कारोबारियों ने मैदान में दुकानें लगा रखी है। जहां से महज चंद मीटर की दूरी पर जिला एवं सत्र न्यायालय तथा विधायक का सरकारी निवास भी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर पटाखा दुकान लगाने अनुमति देने के कारण एक ही मैदान पर एक ओर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रसोईया कर्मचारी तो उनके बगल में दूसरी ओर सजी पटाखा की दुकानें लगा रखी है,वही नगर के अंदर जगह जगह दुकानदारों के पास खुलेआम पटाके बिक रहे। फटाका कारोबारियों की मानें तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें जगह चयनित कर दुकानें लगाने आवंटित किया है, प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ही उन्होंने स्थानीय नगरपालिका में शुल्क अदा कर दुकानें लगाई है, एनसीसी मैदान में जितनी पटाका दुकानें लगी है सभी लाइसेंसी पटाका कारोबारी हैं। अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे स्कूल मध्यान भोजन रसोईया संघ के कर्मचारियों का कहना है हमारी मांगों को लेकर हम पिछले 28 दिनों से एनसीसी मैदान पर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे हैं। सरकार हमारी मांगों को लगातार अनसुना कर रही, जब तक हमारी मांगे पूरी ना होगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा,मांगे पूरी ना होने से हमारा आंदोलन आगे और उग्र होगा,

चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम कोंडागांव

एनसीसी मैदान में फटाका दुकाने और हड़ताली कर्मचारियों के मामले को आपने संज्ञान में लाया है,दिखवाता हूं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *