छत्तीसगढ़

17 वर्ष भारतीय सेना से अपना योगदान देने के बाद गृह ग्राम पहुंचने पर पूर्व सैनिक परिषद व ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

कोंडागांव पत्रिका लुक।

पत्रिका लुक टीम देश के उन जवानों को सलाम करता है जिनके बदौलत आज हमारी देश की सीमा सलामत है और हम चैन की सास ले रहे हैं। सेना के जवान सेवानिवृत्त होने के बाद भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन व युवाओं को सैन्य भर्ती के साथ ही समाज के हितों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

आपको बतादें की कोंडागांव जिला का एक जवान अपना 17 वर्ष भारतीय सेना से योगदान देने के बाद प्रभलाल नेताम सेवानिवृत्त होकर अपने गृह ग्राम पहुंचने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त प्रभलाल ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को सेना में जाने के लिए करूंगा प्रेरित।
प्रभुलाल नेताम 2005 में सेना में भर्ती हुए थे जो 31मार्च 2022 में रिटायर होने के बाद फरसगांव ब्लॉक के ग्राम मांझीआठगांव मांझापारा अपने गृह ग्राम पहुंचने पर उनके परिजनों, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने बस्तर की लोक परम्परा मांदारी नृत्य, डीजे के धुन से नाचते कूदते आतिशबाजी के साथ भव्य रुप से स्वागत किया उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा।

पूर्व सैनिक सुब्रत साह ने कहा

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक सुब्रत साहा ने जवान के सेवानिवृत्त होकर आने पर भव्य रूप से स्वागत करने के लिए सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया साथ ही बस्तर फाइटर और उप निरीक्षक के पदों की भर्ती के लिए कोंडागांव विकास नगर स्टेडियम में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो बच्चे इसमे भाग लेना चाहते है वे प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।

सेवानिवृत्त प्रभुलाल नेताम


सेवानिवृत्त प्रभुलाल नेताम ने कहा कि देश के लिए 17 वर्ष अपने जीवन का फर्ज अदा किया हूं अब मैं अपने क्षेत्र के नवजवानों को देश भक्ति व सेना में जाने के लिए प्रेरित व प्रशिक्षण देने के साथ ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा।

स्वागत के दौरान

प्रभलाल नेताम भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने गृह ग्राम पहुंचने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक सुब्रत साहा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व सैनिक सूबेदार आसमन मंडावी, पूर्व सैनिक बाबूलाल देवांगन, पूर्व सैनिक कमलेश्वर धुर्व, पूर्व सैनिक पिलाराम सहित बड़ी संख्या में ग्राम मांझी आठगांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

देखें वीडियो—-

फोटो व वीडियों राजेन्द्र शर्मा

लेखन- बिरज नाग

पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *