देश विदेशप्रदेश

चंद घंटों बाद केरल पहुंचेगा मानसून, राज्य में कब होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून बस चंद ही घंटों बाद केरल में दस्तक देने वाला है। दो दिन की देरी के साथ इस बार मानूसून अब से कुछ घंटों बाद 3 जून तक केरल में झमाझम बारिश शुरू कर सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आसपास पहुंच चुका है। वहीं केरल में 3 दिनों से प्री-मानसूनी बारिश हो रही है और अब 3 जून को केरल पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने पहले 31 मई को मानसून के केरल पहुंचने की संभावना जताई थी, हालांकि बाद में मौसम विभाग ने कहा कि मानसून 3 जून को केरल पहुंचेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 3 जून को केरल पहुंचने की स्थितियां राज्य में बननी शुरू हो गई है। प्री मानसून के चलते यहां तेज बारिश हो रही है।

अन्य राज्यों में मानसून के पहुंचने की उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि केरल में बारिश में वृद्धि हुई है और दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चल रही हैं। सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अन्य राज्यों में इन तारीखों तक मानसून पहुंच सकता है –

केरल – 3 जून

महराष्ट्र – 11 जून

तेलंगाना -11 जून

पश्चिम बंगाल – 12 जून

ओडिशा – 13 जून

झारखंड – 14 जून

बिहार और छत्तीसगढड – 16 जून

उत्तराखंड और मध्य प्रदेश – 20 जून

उत्तर प्रदेश – 23 जून

गुजरात – 26 जून

राजधानी दिल्ली और हरियाणा – 27 जून

पंजाब – 28 मई

राजस्थान – 29 जून

औसत से ज्यादा बारिश की संभावना

मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि पूरे भारत में मानसून के 4 महीनों के दौरान औसत 880.6 मिलीमीटर बारिश होती है, जिसे लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) कहते हैं। यानी 880.6 मिलीमीटर बारिश को 100 फीसद बारिश माना जाता है। ऐसे में इस साल अच्छी 907 मिलीमीटर बारिश होने की उम्मीद है। पूरे देश में मानसून सामान्य और उससे बेहतर होने की पूरी संभावना है। यदि यह सही होता है तो भारत में लगातार तीसरे साल ये अच्छा मानसून होगा। मौसम विभाग ने भी इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *