प्रदेशबड़ी खबर

लम्बी अवधि बाद स्कूलों में सन्नाटा टूटेगा, कल से खुलेंगे स्कूल

महासमुंद. पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद में सरकारी और निजी स्कूलों में कल सावन के दूसरे सोमवार 2 अगस्त से स्कूलों में बच्चों की चहल-पहल शुरू हो जाएगी। बच्चे स्कूल आएंगे और उनकी पहले की तरह ही आफलाइन कक्षाएं लगेंगी। जिन बच्चों को सर्दी- खांसी होगी उन्हें स्कूलों में प्रवेश नहीं मिलेगा। उपस्थिति अनिवार्य नहीं है इसलिए अभिभावकों की मर्जी से बच्चे स्कूल आएंगे। बच्चों को रोटेशन के अनुसार स्कूल बुलाया गया है। 50 फीसद क्षमता में ही बच्चों को कक्षाओं के भीतर बिठाया जाएगा। ज़िले के सभी 185 सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी और लगभग 35 निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों क्लास लगेंगी। आनलाइन पढ़ाई यथावत संचालित रहेगी। पहले दिन कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 12000 बच्चों को स्कूलों में बैठया जाएगा।

     कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जारी संदेश में बच्चों के स्कूल खुलनेऔर नये शिक्षा सत्र के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। श्री सिंह ने शिक्षकों से कहा अच्छी शिक्षा और शिक्षित बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य का अच्छा वातावरण बनाये। काफ़ी लम्बी अवधि बाद स्कूलों में सन्नाटा टूटेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाए। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन हो और बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। 

   सहायक संचालक श्री हिमांशु भारती ने बताया कि अधिकांश शिक्षकों को कोविड वेक्सिन लग चुकी है। स्कूलों को बच्चों के स्कूल प्रवेश के पहले पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया गया है। साफ़ सफ़ाई का विशेष तौरपर ध्यान दिया गया है। स्कूल खुलने पर बच्चों का टेम्परेचर चेक करने के बाद कक्षा में सोशल डिस्टेंस के साथ पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है । काफ़ी दिनों बाद स्कूल खुलने से कक्षा दसवीं -बारवी के छात्र-छात्रा काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि यहां अच्छी व्यवस्था है और पूरी सुरक्षा की जा रही है।  हम भी सुरक्षित रहकर पढा़ई करेंगे। ज़िले में सरकारी और निजी स्कूलों में तक़रीबन 15000 और हायर सेकेंडरी में 11 हज़ार विद्यार्थी है । इनमें से कल सिर्फ़ आधे यानी 50 प्रतिष्ठ बच्चों में बैठाया जाएगा । 

   उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5वीं एवं कक्षा 8 वी की कक्षायें प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त अनुसार शुरू हो रहे है। वही शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त होने पर यह कक्षायें कल सोमवार 2 अगस्त से खुले रही है । जहाँ संबंधित वार्ड पार्षद,पालक समिति की अनुशंसा नही होगी वहाँ के स्कूल नही खुलेंगे। विद्यार्थियों को कक्षाओं में 1 दिवस के अंतर पर बुलाया जाएगा। अर्थात् प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जाएगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *