छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित, चक्काजाम कर लौह अयस्क से भरे 100 ट्रकों को रोका, प्रशासन से की ये मांगें…

भानुप्रतापपुर। अंतागढ़ क्षेत्र के टेमरुपानी में सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीणों के आंदोलन का आज 6वां दिन है. पिछले 3 दिनों से ग्रामीण भोजन पानी के साथ चक्काजाम कर धरने पर बैठे हैं. वहीं निको जायसवाल की मेटाबोदेली लौह खदान से अयस्क लेकर रायपुर के लिए निकले ट्रकों को ग्रामीणों ने रोक दी है.

अंतागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरूपानी में बीते बुधवार को एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं 2 वर्ष की बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर लौह अयस्क से भरे लगभग 100 ट्रकों को रोक लिया है, जो 6 दिन से खड़े हैं.

ग्रामीणों की मांग है कि खदान से अंतागढ़ तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाए. पीड़िता के परिजनों को मुआवजा राशि एवं नौकरी दी जाए. क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जब तक सड़क नहीं बनेगी अयस्क परिवहन नहीं होने देंगे.

घटनास्थल पर पूर्व विधायक भोजराज नाग औऱ स्थानीय नेता अगुवाई कर रहे हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायक उनका निशाना हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को मुआवजा के साथ क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने वर्तमान विधायक अनूप नाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनिज न्यास मद की राशि की क्षेत्र के विकास कार्य न करा कर बंदरबांट की जा रही हैं. इस राशि का दुरुपयोग जिला मुख्यालय में हो रहा है औऱ ग्रामीणों समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं वर्तमान विधायक अनूप नाग ने कहा कि घटना दुःखद है. आंदोलन को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है.

अंतागढ़ एसडीओपी ने कहा कि प्रदर्शन कारियों से चर्चा जारी है. आज परिवहन संघ के प्रतिनिधियों, खदान प्रबंधन एवं प्रशासन के बीच चर्चा बेनतीजा रही.

कलेक्टर चन्दन कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण करने प्रशासनिक स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.

ग्रामीण अब ट्रकों में मौजूद चालकों से लिखवा रहे हैं कि जब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होगा इस मार्ग पर ट्रक नहीं लाएंगे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *