हवाई यात्रा 500 से 800 रुपये तक महंगी
रायपुर। हवाई सफर करने वालों के लिए झटके वाली खबर है। अब उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। हवाई किराए में यह महंगाई मंगलवार एक जून से लागू भी हो गई है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनियों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम हवाई किराए में 13 से 16 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी है।
इसके चलते ही हवाई किराया महंगा हुआ है। इस प्रकार अब आप रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरु या अन्य कहीं जाते हैं तो आपको 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक अधिक खर्च करने पड़ेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। इसके चलते ही कोरोना से प्रभावित एयरलाइन कंपनियों को राहत देने के लिए ही किराए में इजाफा किया गया है।
ट्रैवल्स संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार 60 से 90 मिनट की अवधि के लिए किराया 3500 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है। वहीं 90 से 120 मिनट की अवधि के लिए किराया 4000 रुपये से बढ़ाकर 4700 रुपये कर दिया गया है। राजधानी रायपुर से अधिकांश क्षेत्र इसअवधि में ही तय किए जाते है।
इसके अलावा 120 से 150 मिनट और 150 से 180 मिनट की अवधि में भी दाम बढ़ाए गए है। टाई (एमपी-छत्तीसगढ़) के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास का कहना है कि कोरोना काल में अभी सभी की हालत खराब हुई है। ऐसे में किराए में बढ़ोतरी करने से नुकसान ही होगा। हवाई यात्रियों के लिए यह एक बड़ा झटका है।
इस प्रकार बढ़ा है हवाई किराया
60 से 90 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 3500 से बढ़कर 4000 रुपये
90-120 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 4000 से 4700 रुपये
120-150 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 4700 से 5500 रुपये
150 से 180 मिनट तक की यात्रा के लिए प्राइस बैंड 5800से बढ़कर 6300
फरवरी में भी हुई ती बढ़ोतरी
इससे पहले हवाई किराए में फरवरी में भी 10 से 30 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई थी। इस वक्त भी यात्रियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। एक बार फिर किराया बढ़ा दिया गया है।