विशेष विधानसभा सत्र आयोजित होने तक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का चक्काजाम स्थगित
कोण्डागांव पत्रिका लुक।
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिला अध्यक्ष रितेश पटेल ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की एकजुटता को देखते हुए मुख्य मंत्री भुपेश बघेल ने पिछड़ावर्ग समाज का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात हेतु बुलाया था, जिसमे हमारे जिले से प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें हमारे आंदोलन में शामिल विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई है। आगामी विशेष विधान सभा सत्र मे पिछड़ा वर्ग आरक्षण के विषय पर चर्चा होने की बात कही गयी है, जिसके चलते 22 नवंबर मंगलवार को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की आपातकालीन बैठक रेस्ट हॉउस कोंडागांव में रखी गयी, जिसमें मौजूद सभी पदाधिकारीयों एवं सामाजिकजनों ने मुख्य मंत्री भुपेश बघेल के आश्वासन पर 29 नवंबर को होने जा रहे कोंडागांव में चक्काजाम को विशेष विधान सभा सत्र आयोजित होने और पिछड़ा वर्ग संबंधित चर्चा होने तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह भी कहा कि विशेष विधानसभा सत्र में अगर पिछड़ा वर्ग समाज के विषय पर चर्चा नहीं होती है और हमारे पिछड़ा वर्ग समाज के विषय पर सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो आगामी तिथि तय कर जंगी प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में सभी समाज प्रमुखों के साथ सर्व पिछड़ावर्ग समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।