सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने कहा-भूपेश काका होश में आओ
कोंडागांव। सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ की जिला इकाई कोंडागांव ने शुक्रवार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा। चौपाटी मैदान में सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाल नारे बाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में का था कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमितीकरण किया जाएगा पर आज तीन वर्ष होने को हैं । कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार सत्ता में आने के बाद हम लोगो से किया वादा कांग्रेस सरकार भूल गई हैं। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल मुताबिक वर्ष 1998 से विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का आज पर्यंत नियमितीकरण नहीं हो पाया है।जिसमे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण ,कार्य से पृथक कर्मचारियों की वापसी ,ठेका में डाले गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की कार्य वापसी तथा बस्तर कमिश्नर द्वारा विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से तृतीय चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी भर्ती में पहले से कार्यरत अनुभवी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग शामिल है। इस दौरान सर्व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल रहे। कांग्रेस सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती हैं तो आने वाले दिनों में राजधनी में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
देखें वीडियो–