छत्तीसगढ़राजनीति

गुंडागर्दी पर उतर आए कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा सौंपा ज्ञापन


कोंडागांव। गुंडागर्दी पर उतर आए कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा कोंडागांव के जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव के द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन को कलेक्टर कोंडागांव को सौंपे जाने के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए अखिल भारतीय नौजवान सभा कोंडागांव के जिला अध्यक्ष बिसम्बर मरकामएवं जिला सचिव जयप्रकाश नेताम ने बताया कि उनके द्वारा अपने ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आदिवासी हितों की बात करने वाली और छग राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस सरकार के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर गुंडागर्दी तथा मारपीट किए जाने के मामले एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं। अब तो वे आदिवासियों को भी थप्पड़ मारने से पीछे हटते नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी इसी तरह बढ़ती गई तो आमजनों का जीना दुभर हो जाएगा। बिते शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के सचिव व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ठाकुर द्वारा जेम्स कुड़ियम को बीच सड़क पर ही तमाचा मार दिया गया, जो कि बहुत ही निंदनीय है। इस घटना की बीजापुर में राजनीतिक गलियारों से लेकर आमजनों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जेम्स कुड़ियम आदिवासी परिवार से तालुकात रखते हैं, शुक्रवार को दोपहर 1ः30 बजे अपने निजी कार्य से ट्रैक्टर लेकर बीजापुर से धनोरा अपने घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान बीच सड़क में खड़े भैरमगढ़ निवासी अजय सिंह ठाकुर के द्वारा उन्हें रोककर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए, काॅलर पकड़कर उनके बच्चों के सामने मारने लगना और राजनीतिक पहुंच बताकर यह कहना कि तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते। इस तरह से राजनीतिक पहुंच बताकर मारपीट करना ठीक नहीं है। कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं की ऐसी ही गुंडागर्दी चलती रही तो फिर आम जनता का षांतिपूर्वक जीना मुश्किल हो जाएगा। राजनीतिक पहुंच होने की वजह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए खुलेआम आम जनता के साथ मारपीट करके मामले को बर्बरतापूर्वक दबाना बेहद निंदनीय है।

कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ में हद पार कर दी जा रही है, जिससे पत्रकार, आम जनता, पुलिस, किसान, बेरोजगार, मजदूर आदि असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। ऐसे ही कोंडागांव जिले में एस.डी.ओ.पी. एवं डीएसपी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट तक करने से नहीं चूके। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से अपील करते हैं कि इस तरह के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। यदि कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे ही गुंडागर्दी किया जाता रहा तो, फिर अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला कोंडागांव उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *