छत्तीसगढ़

भाजपा नेता के बेटे को मारकर तालाब में फेंका, एक आरोपित गिरफ्तार, पूछताछ जारी

रायपुर।  राजधानी रायपुर में भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी गई है। हत्‍या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने लेनदेन के चलते भाजपा नेता के बेटे की पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी और शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया था। फिलहाल आरोपित से पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

घटना गुढ़ियारी थाना के गोगांव का है। मंगलवार सुबह गोगांव के केरला तालाब में बोरे में बंद एक लाश मिली थी, जिसके बाद मौके पर गुढ़ियारी थाना पुलिस पहुंची थी। मृतक युवक की पहचान भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री रवि साहू के पुत्र हरीश साहू के रूप में की गई थी। शव को जब बोरी से निकाला गया तो मृतक के चेहरे और सिर पर कई गंभीर जख्म के निशान मिले थे।

पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर पूछताछ शुरू की। इस दौरान एक किराना व्यवासायी को संदेही के आधार पर हिरासत में लेकर उससे कढ़ाई से पूछताछ की गई। आरोपित महेश्वर सिंह प्रताप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हरीश उससे कुछ पैसे लिया था और वो वापस नहीं कर रहा था। साथ ही रोज उसके दुकान में आकर कुछ भी सामान जबरदस्ती उठाकर ले जाता था।

इसी बात को लेकर सोमवार की रात में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महेश्वर सिंह ने सामने रखे पत्थर से हरीश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में हरीश की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद आरोपित ने मृतक के हाथ-पैर बांधकर शव को बोरी में भरकर रात मेें ही केरला तालाब में फेंक दिया था।

सुबह शव को आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना गुढ़ियारी थाना पुलिस को दी। वहीँ इस मामले में आरोपित महेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *