नक्सल गढ़ की विषम परिस्थितियों का डटकर सामना करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजबती
सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बागड़े ने सिखाया जनसेवा करना
कोंडागांव पत्रिका लुक।
कहते हैं बच्चे आने वाले समय मे देश कै भविष्य हैं और इस भविष्य को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार जिला प्रशासन की पूर्ण जिम्मेदारी है। बस्तर संभाग में नक्सलियों के भय से इस कर्तव्यों का पालन कितना होगा और कौन करेगा यह तो यह तो याहां पर रहने वाले आम आदमी अच्छे से जानते व समझते हैं।इस नक्सल इलाके में काम करने वाले पुलिस के जवान भली भांति जानते हैं कि नक्सली इलाके में विकास तो दूर की बात है इस इलाके में स्वास्थ्य और शिक्षा का भी बुरा हाल है ।
नक्सल इलाके में तैनात जवानो की व्यथा तो वहां तैनात जवान ही जानते होंगे कि इस अति संवेदनशील इलाके में जीना कितना कठिन होता है।
हम बात कर रहे हैं उन इलाके में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओ की
हम बात कर रहे हैं कोंडागांव जिला व नारायणपुर जिला के सरहद इलाके की यहां पर आए दिए नक्सली और पुलिस के जवान के साथ बड़ी वारदात के साथ ही छुटपुट घटनाए होती रहती हैं पर कुछ घटनाओं को वही तक दबकर खत्म हो जाती हैं और कुछ बड़ी घटनाए समाचार की बड़ी खबरे बनकर देश और दुनिया मे बस्तर के हाल बया करती हैं।
ऐसे नक्सली इलाके में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोंडागांव जिला में ना तो जिला प्रशासन ना ही स्वस्थ विभाग के जिला अधिकारी ना ही महिला बाल विकास के जिला अधिकारी इस इलाके में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम नजर आ रहे है । नक्सलियों के इस माद में अगर कोई स्वस्थ सुविधा उपलब करा रहा है तो सबसे निचले पायदान में कार्य करने वाले लोग ही इस इलाके में कुछ हदतक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा पा रहे है।
कहते हैं इस इलाके में पक्षी उड़ने से पहले सोचने है आम लोगों की क्या..
आपको बतादे की इस इलाके में पत्तो की आवाज से भी लोग भय खा जाते है ओर इस नक्सली इलाके में कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने का बीड़ा एक साधारण महिला ने उठाया हैं। सारी कठिनाइयों व जंगल में जंगली जानवरों सहित नक्सलियों के भय को चीर कर देश के भविष्य गढ़ने वाले बच्चों को स्वस्थ सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।
कौन है यह महिला
आपको बतादें की सबसे कम वेतन लेने वाली महिला बाल विकास की सबसे छोटी कर्मचारी हैं। यह कर्मचारी को आँगन बाड़ी कार्यकर्ता कहा जाता है इस आँगन बॉडी कार्यकर्ता का नाम रजबती बघेल हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी कोंडागांव जिला में आदिवासी इतने शिक्षित नही हुए हैं तो अपने व अपने परिवार के प्रति स्वास्थ्य का ख्याल रख सके जजिस्के कारण उनके बच्चे व माताए को कई बीमारियों से ग्रसित होते है ओर उन्हें स्वस्थ के प्रति जागरूक करने दर दर घर घर जंगल जंगल घूम घूम कर उनको उर उनके।बच्चों को स्वस्थ के।प्रति जागरूक करते हुए पोष्टिक आहार पहुचाने का कार्य कर रही हैं।
आँगन बॉडी कार्यकर्ता रजबती बघेल ने बताया
कोंडागांव जिला के अंतिम छोर का ग्राम कडेनार में विगत 10 वर्षों से कार्य करती आ रही है उनका कहना है कि इस इलाके में कार्य करना बड़ी चुनोती है पर इन भोले भाले आदिवासी भाई बहन को देखने से ऐसा लगता है इनकोभी वही सुविधाए मिलनी चाहिए जो शहर के।लोगो को मिलती है इसी सोचकर ही मै वितग 10 वर्षो से कडेनार में आँगन बॉडी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती आ रही हूं । रजबती बघेल आगे बताया कि मेरे इस कार्य के लिए में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बागड़े अपना गुरु मानती हैं आज उन्ही की बदौलत ही मेरे मन समाज के प्रति सेवाभाव की भावना उतपन्न हुई है मैं प्रकाश बागड़े को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
रजबती ने बताया इस इलाके का अनुभव
रजबती बघेल कहती है कि यहां के लोग बहुत ही भोले भाले होते हैं उनको किसी से कोई लेना देना नहीं होता । यहां के आदिवासी अपनी संस्कृति रीति रिवाज से ही सभी कार्य करते हैं ओर किसी से कोई लेना देना नही रखते हैं वे अन्य लोग सब पर भी विश्वास कर लेते हैं और अपने घर के सदस्य की भातिही मानते व समझते हैं। पर वे आदिवासी भाई बहन अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं होते हैं। गांव के लोग महुआ के सीजन के दौरान सुबह से ही अपने अपने घर से निकल जाते हैं और कोई भी आँगन बाड़ी में बच्चे नहीं आते है इसे देखते हुए आँगन बाड़ी कार्यकर्ता जंगलों में बच्चों का वजन करने सहायिका श्यामवती के साथ रजबती बघेल बेहबेडा , उरेवाही , आदि कडेनार आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत आने वाले गांव के बच्चों की खोज में निकल पड़ती हैं साथ ही जंगल में ही महुआ इकट्ठा करने के दौरान ही बच्चों का वजन नापती हैं ओर बच्चों के माता पिता से बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो नही है सब कुछ अपने डाटा में लिखती हैं ।
ऐसे कार्यकर्ता कोपत्रिका लुक टीम की ओर से बधाई
पत्रिका लुक टीम ऐसे जुझारू व अपने कार्य के प्रति जागरूक लोगों को सलाम करता है साथी ही उनकी तरक्की की कामना करता हैं।
पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com