अँजेश्वर देवालय पंचमुखी हनुमान जी प्रथम स्थापना दिवस
जगदलपुर। पत्रिका लुक ( विनय कुमार दत्ता)
श्री श्री अँजेश्वर देवालय में पंचमुखी हनुमान जी प्रथम स्थापना दिवस उत्सव में विभिन पूजा पाठ का आयोजन किया जायेगा। अंजनेश्वर कार्यकारणी समिति ने बताया कि 23 मई सुबह 9 बजे गौरी गणेश पूजन, नवगृह पूजन राम दरबार पूजन रामचरित्र मानस अखण्ड, वही संख्या 4:30 बजे कलश यात्रा होगी वही 24 मई को सुबह 9 बजे हनुमान जी का जल अभिषेक, 10:30 बजे 12 बजे से विगृह पुजन एवं हवन 12:36 बजे महाआरती एवं महाभोग का कार्यक्रम होगा। वही 24 मई को 06.30 बजे महा आराधना एवं पुष्पाजंलि का कार्यक्रम होगा साथ ही शाम 05.00 बजे शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। भक्तजनों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। अंजनेश्वर कार्यकारणी समिति सहरक्षक- संजय पांडे , मोनू पटेल , अध्यक्ष पवन मोदी, गोविंद वर्मा, नमन मोदी, अशोक चांडक, धवल पटेल, जितेंद्र वर्मा, प्रकाश शिंदे, राम नायडू, राकेश पटेल, राहुल बर्मन, राकेश साहू, सत्यम चौहान, विशाल गुप्ता, गणेश राठी, अनुराग सिंह, मनोज रॉय ।