आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस सिलेंडर से पकेगा बच्चों के लिए गर्म भोजन- अनूप नाग
विधायक नाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिलाई धुएं से मुक्ति, 60 केंद्र होंगे धुएं से मुक्त
कांकेर । पत्रिका लुक
आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं को अब लकड़ी से चूल्हा जलाकर बच्चों के लिए भोजन बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्षेत्र के लगभग 60 आंगनबाड़ी केंद्रों में चरणबद्व तरीके से गैस चूल्हे का इंतजाम किया गया है, जिस पर अब सहायिकाएं बच्चों के लिए आसानी से भोजन बना सकेंगी।वही पखांजूर, कापसी और बड़गांव के लगभग 60 आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी गैस सिलेंडर का वितरण क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के द्वारा किया गया। विधायक नाग ने परियोजना कोयलीबेड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दो गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगूलेटर, पाईप का वितरण व नजदीक के एलपीजी गैस एजेंसी का कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है।इस दौरान विधायक नाग ने कहा की लकड़ी से जलने वाले चूल्हे पर भोजन तैयार करने में सहायिकाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गैस चूल्हा मिलने के बाद अब इन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकतार्ओं को खासतौर पर बारिश के दिनों में होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा । साथ ही बारिश के दिनों में गीली लकड़ियों को चूल्हे में जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही अब केंद्र में धुएं से किसी को परेशानी होगी। सिलेंडर मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं में खुशी की लहर भी साफ तौर पर देखी जा रही है।
महिलाएं हर क्षेत्र में हो रही है कामयाब
विधायक नाग ने आगे कहा कि प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाब हो रही हैं। महिलाएं खेती किसानी करने से लेकर हवाई जहाज तक उड़ाकर विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से देश की सेवा कर रहीं है। राज्य सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा, रोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से पात्र पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों की बैंक खातें में एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। राज्य के प्रत्येक जिले में पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इन सेंटरों के माध्यम से एक छत के नीचे महिलाओं को निःशुल्क विधिक चिकित्सा, परामर्श और आश्रय दिया जा रहा है। और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने महिलाओं और बच्चों के लिए काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, अमल बड़ाई, निरंजन ढाली, हर्षित मृधा, जगदीश साहा, विकास हालदार, मोतीलाल शील समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका उपस्थित थे।