छत्तीसगढ़

आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विभिन्न प्रतिनियुक्ति पदों पर आवेदन 25 जुलाई तक

महात्मा गांधी वार्ड, मर्दापाल एवं कोनगुड़ के स्कूलों हेतु होगी प्रतिनियुक्ति

कोंडागांव पत्रिका लुक।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार शिक्षा विभाग कोण्डागांव के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव, मर्दापाल एवं कोनगुड़ हेतु प्रतिनियुक्ति के कुल 106 पद स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें प्राचार्य के 03, व्याख्याता हिन्दी के 06, व्याख्याता अंग्रेजी के 05, व्याख्याता संस्कृत के 03, व्याख्याता गणित के 05, व्याख्याता जीव विज्ञान के 05, व्याख्याता रसायन के 03, व्याख्याता भौतिकी के 03, व्याख्याता वाणिज्य के 05, व्याख्याता अर्थशास्त्र के 02, व्याख्याता राजनीति के 03, व्याख्याता भूगोल के 03, प्रधान पाठक मा.शा. के 02, शिक्षक के 10, व्यायाम शिक्षक के 03, प्रधान पाठक प्रा.शा. के 02, सहायक शिक्षक के 06, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के 09, ग्रंथपाल के 02, सहायक ग्रेड-02 के 03, सहायक ग्रेड-03 के 06, भृत्य के 14 एवं चौकीदार के 03 पद शामिल हैं। जिनपर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भर्ती हेतु शैक्षणिक जिला कोण्डागांव में कार्यरत् पात्र एवं योग्यताधारी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 सायं 5.00 बजे तक है। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति देगे होगा सर्वेक्षण

कोंडागांव पत्रिका लुक।
राज्य शासन के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वेक्षण कर उनकी पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। उक्त निर्देश के परिपालन में कोण्डागांव जिले के अंतर्गत निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं का सर्वेक्षण कर आगामी 05 दिसव के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। इस दिशा में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा सीईओ जनपद पंचायत को अतिशीघ्र सर्वेक्षण कर जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *