आवेदन पत्र 2 अगस्त से 8 अगस्त 2021 तक जमा होंगे जमा
डिप्टी कलेक्टर फागेश सिन्हा बनाये गये नोडल अधिकारी
नारायणपुर 31 जुलाई 2021
राज्य शासन के निर्देशानुसार चिटफंड से संबंधित निवेषकों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में लिया जाएगा। यह आवेदन आगामी 2 अगस्त 2021 से 6 अगस्त 2021 तक जिला कार्यालय मे लिया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री फागेश सिन्हा ने बताया कि जिले के सामान्य/निवेषकों से चिटफंड से संबंधित आवेदन कलेक्टर कार्यालय मे प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए विषेश रूप से जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा तथा नगरपालिका क्षेत्र नारायणपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए जनसामान्य तथा निवेषकों द्वारा आवेदन पत्र का प्रारूप जिला कार्यालय (अल्प बचत शाखा) एवं जनपद पंचायत नारायणपुर और ओरछा सहित नगर पालिका नारायणपुर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र को भरकर जिला कार्यालय नारायणपुर में 2 अगस्त से 8 अगस्त 2021 तक जमा किया जा सकता है।