सकड़ दुर्घटना में एएसआई मौत
दुःखद समाचार
कोंडागांव पत्रिका लुक।
केके दुःखद घटना सामने आई हैं आपको बतादें की बीती रात ढेर बजे ग्राम सिंगनपुर के पास पुलिस की बोलेरों अनियंत्रित हो कर पलट गई इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार एएसआई ओमप्रकाश नरेटी की मौत हो गया बोलेरो में पांच लोग सवार से वही दो लोग घायल हुए है ।
बताया जा रहा है कि सुकमा जिला चिंतागुफा थाना के सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नरेटी और दो आरक्षक नरसिंग मरकाम, परमेश्वर मंडले के साथ विभागीय कार्य को लेकर रायपुर जा रहे थे । एएसआई की बेटी जो जगदलपुर में पढ़ाई कर रही है जिसे भी अपने साथ बिठा कर केशकाल ला रहे थे तभी रात्रि डेढ़ बजे आसपास केशकाल सिंगनपुर के पास ड्राइवर को अचानक झपकी आ गया और बोलेरो अनियंत्रित हो कर प्लट गया । इस दुर्घटना में एएसआई ओमप्रकाश नरेटी गंभीर घायल हो गया जिसे केशकाल अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई । वही एएसआई की बेटी और एक आरक्षक परमेश्वर मंडले को भी चोट आया हुआ हैं व अन्य दो सुरक्षित है ।
मृतक एएसआई की पत्नी और दो बेटी के साथ केशकाल में ही रहते है । क्योंकि केशकाल में ही कई वर्षो तक आरक्षक, प्रधान आरक्षक के पद में थे और जब एएसआई में प्रमोशन हुआ तो सुकमा जिला के चिंतागुफा थाना में पदस्थ हुए । इस दुर्घटना से पूरा केशकाल में शोक का लहर है ।