छत्तीसगढ़

कोड़ेकुर्से थाने में पदस्थ सहायक आरक्षक चार दिनों से लापता

आपसी रंजिश की आशंका तीन संदिग्ध हिरासत में


कांकेर । जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोड़ेकुर्से थाने में पदस्थ सहायक आरक्षक पिछले चार दिनों से लापता है। लापता आरक्षक की बाइक धुर नक्सल प्रभावित इलाका कांकेर और राजनांदगांव की सीमा में लावारिस हालत मिला है। लापता जवान की बाइक की डिक्की से नक्सली पर्चा मिलने की बात जवान के परिजनों ने कही है जब कि बस्तर आईजी ने इसके पीछे आपसी रंजीश की आशंका जाहिर की है।
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को कोड़ेकुर्से थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक मनोज नेताम ड्यूटी से घरजाने निकला था, लेकिन वह घर नही पहुंचा, उसके बाद परिजनों ने थाने में सूचना दी और स्वयं भी तलाश शुरु कर दी। इस बीच जवान की बाइक भुरका के जंगलों के पास सड़क में मिली है। परिजनों का कहना है कि बाइक की डिक्की में एक पर्चा था जिसमे माओवाद जिंदाबाद का नारा लिखा था। साथ ही पुलिस मुखबिरी नहीं करने की बात भी लिखी थी। हालांकि पुलिस ने नक्सल अपहरण मामले में अब तक कुछ नही कहा है। पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
पूरे मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। आईजी ने नक्सल घटना होने की बात से इंकार किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *