छत्तीसगढ़

प्रत्येक शाला में स्काउट दल का गठन कर सेवा भाव जागृत करना लक्ष्य : स्काउटस एवं गाइड प्रभारियों की बैठक सम्पन्न

मुंगेली . कलेक्टर श्री अजीत वंसत के कुशल मार्गदर्शन में नवनियुक्त जिला शिक्षाधिकारी श्री सतीश पांडे ने भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुंगेली को आगे बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में विगत दिन स्काउटस एवं गाइड प्रभारियों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के शिक्षको को स्काउट का बेसिक प्रशिक्षण देने तथा प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को इस सेवा कार्य में जोड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। उन्होने कहा कि जिला संघ की मदद से अपने जिले को राज्य एवं देश मे उत्कृष्ट स्थान प्रदान करने में पूरा सहयोग करेंगे।  इसी क्रम में श्रीमती नारायणी कश्यप ने  बालिकाओ को गाइड में कैसे जोड़ा जाए एवं उनके लिये क्या क्या कार्यक्रम आयोजित की जाए की जानकारी दी गई । श्री अमित गुप्ता द्वारा रोवर रेंजर को किस प्रकार सेवा कार्य वह केरियर संबंधी जानकारी दी गई।  सुश्री रोहाणी ठाकुर जिला संगठन आयुक्त गाइड द्वारा बुलबुल गाइड रेंजर को प्रवेश से राष्ट्रपति पुरस्कार की जानकारी दी गई। श्री राजेन्द्र दिवाकर द्वारा बन्नी, कब बुल को प्रोत्साहित करने वह जिला संघ के गठन को मजबूत करने संबंधी एवं स्काउट को स्काउटिंग भावना से आत्मसात कर हमें कार्य करने की जानकारी दी गई। श्री सूरज कसार जिला संगठन आयुक्त स्काउट द्वारा जिला के वार्षिक कार्यक्रम संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा की गईं साथ में कुछ विद्यालयों में निःशुल्क गणवेश भी प्रदान करने का योजना बनाया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पांडे ने  सभी स्कूलों में अनिवार्य स्काउट गाइड का संचालन कर दल गठन ,बेसिक कोर्स कर सभी प्रभारियों को सेवा के लिए तैयार रहने का मार्ग दर्शन दिया। बैठक में सभी विकास खंड से डॉ रामबाबू मिश्र , श्री वीरेन्द्र कश्यप,  श्री आत्मा राम साहू, श्री युगल राजपूत, सुभाषिनी राजपूत, श्रीमति प्रीति सिंह परिहार, श्रीमति डिंडोरे, श्रीमति विद्याशर्मा, श्री बलराम सोनवानी, श्री हेमचंद् बारमते, श्री दिनेश साहू, राकेश राजपूत, श्रीमती मनीषा दिवाकर, श्रीमति प्रीति सिंह परिहार, श्रीमति डिंडोरे, श्रीमति विद्या शर्मा, कु.साजिदा परवीन, बलराम सोनवानी, हेमचंद् बारमते, दिनेश साहू, सोनू बेलदार, महावीर राजपूत, रोशन राजपूत सहित स्काउट गाइड उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *