मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर तालाब के उपयोगिता पर निकाली गयी जागरूकता रैली
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिले के जनपद पंचायत फरसगांवअंतर्गत ग्राम पंचायत पतोडा में मनरेगा योजना से अमृत सरोवर समुदाय के लिए जल संचयन तालाबों का नवीनीकरण यहां के शहीद शिवलाल नेताम के नाम पर किया जा रहा है । इस ओर ग्रामीणों को जलसंरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विगत दिवस अमृत सरोवर निर्माण की जानकारी देते हुए जनजागरूकता रैली निकाली गया l ग्राम पंचायत पतोडा के ग्रामीणजन गांव के ही शहीद बेटे शहीद शिव लाल नेताम के नाम पर इस अमृत सरोवर का नाम रखा है जिसे मनरेगा मजूदरों के द्वारा जल्द ही पुर्ण कर लिया जाएगा l देश की आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि मनरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर जल स्तर को बढ़ाया जा सके साथ ही वर्षा की हर एक बूंद का संचय कर उसका सदुपयोग किया जा सके l जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत कुल 15 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जिसमें इस वित्तीय वर्ष में दो अमृत सरोवर ग्राम पंचायत आलोर एवं ग्राम पंचायत भूमका में अमृत सरोवर जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर शहीदों के परिवार एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा अमृत सरोवर में ध्वजारोहण का कार्य किया गया l देश की अखंडता एवं एकता के लिए शहीद हुए ग्रामीणों के नाम पर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण एवं जीर्णोधार कार्य किया जा रहा है ताकि ग्राम पंचायत में रहने वाली नागरिकों के बीच उनके प्रति सम्मान एवं आधार की भावना सदा बनी रहेl इस तरह ग्रामीणजन जलसंरक्षण एवं जल संवर्धन के साथ ही समुचित उपयोग की ओर अपनी व्यापक सहभागिता निभा रहे हैं।
सोत्र-PRO कोण्डागांव