छत्तीसगढ़

बाखरा संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का संयुक्त रूप से हुआ आयोजन

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला विकासखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बाखरा में सत्र 2023-24 संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का संयुक्त रूप से संकुल बाखरा और राजागांव के द्वारा आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में दस प्राथमिक शालाओं के कक्षा पहली के नवप्रवेशी बच्चों और तीन माध्यमिक शालाओं के कक्षा छठवीं में नवप्रवेशित बच्चों को राज्य शासन द्वारा प्राप्त निःशुल्क पाठयपुस्तक और गणवेश मुख्य अतिथि और जनप्रतिनिधियों के द्वारा तिलकवंदन कर फूलों की गुलदस्ता के साथ मुंह मीठा करवाकर प्रदाय किया गया, तत्पश्चात अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम के द्वारा बच्चों को छात्र जीवन और पढ़ाई लिखाई के महत्व को बताकर शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का पालन करने को कहा गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि घुड़न राम पोयाम ने बच्चों को ब्रह्ममुहूर्त समय का उपयोग करते हुए छात्रजीवन की महत्ता को बताया तथा बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी इस प्रवेशोत्सव के अवसर पर सभी नवप्रवेशी बच्चों को जोर शोर से अपने अध्ययन पर ध्यान देने की बात करते हुए शुभकामनाएं दी। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घुड़न राम पोयाम जनपद सदस्य कोंडागांव, कार्यक्रम की अध्यक्षता भुनेश्वरी बघेल सरपंच बाखरा, विशिष्ट अतिथि सोनसूराम नेताम सरपंच कुकाड़ गारकापाल, लुदर राम पोयाम उप सरपंच,घसीनाथ नेताम ग्राम पटेल,बनेश पोयाम पंच, बुधुराम बघेल, सोमन राम यादव पंच,पुष्पराज सिंह संकुल प्राचार्य बाखरा,शंकरलाल बोध प्रधानाध्यापक, राजू राम दीवान संकुल समन्वयक बाखरा, नरेंद्र जैन संकुल समन्वयक राजागांव,कार्यक्रम में उद्घोष की भूमिका मयाराम सलामे शिक्षक,दोनों संकुल में पदस्थ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं कर्मचारी, शाला प्रबंध समिति के सदस्य,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं अध्ययनरत बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *