कोंडागांव पत्रिका लुक।
बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक जिला कार्यालय कोंडागांव के सभाकक्ष में आयोजित हो रही, बैठक में मंत्री कवासी लखमा, अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल, संतराम नेताम उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण,दीपक बैज सांसद बस्तर ,मोहन मंडावी सांसद कांकेर मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव,चंदन कश्यप विधायक नारायणपुर कमिश्नर बस्तर श्यामलाल धावडे़ सहित संभाग के जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल है ।
इन 20 एजेंडों पर होगी चर्चा
बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने सहित 20 महत्वपूर्ण एजेंटों पर चर्चा होगी जिसमें वर्ष 2004-05 से 2022-23 तक स्वीकृत कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा। -2022-23 में जिलावार अनुशंसित निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति की जानकारी। शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना अन्तर्गत भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा। वित्तीय वर्ष 2018-19, से 2021-22 की जानकारी। वर्ष 2019-20 से 2021-22 अ.ज.जा. वर्ग के कृषकों के असाध्य नलकूपों में उर्जीकरण की प्रगति की समीक्षा । अ.ज.जा. वर्ग के कृषकों के भूमि पर नलकूप खनन कार्य वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की जानकारी। अ.ज.जा. वर्ग के कृषकों के भूमि पर ट्यूबवेल खनन एवं चैनलिंक फेंसिंग कार्य (उद्यानिकी विभाग के अभिसरण से) वर्ष 2021-22 की जानकारी। अ.ज.जा. वर्ग को वनोपज/ कृषि उपज आधारित प्रसंस्करण ईकाई स्थापना हेतु वर्ष |2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत कार्यों की जानकारी। आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं सांस्कृतिक विधाओं का अभिलेखीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी। देवगुड़ी/मातागुड़ी/घोटुल/मृतक स्मारक स्थल का राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टि एवं अद्यतन करने की समीक्षा शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र की प्रगति की समीक्षा । संभाग में शाला त्यागी छात्र/छात्राओं को पुनः प्रवेश कराकर बेहतर शिक्षा को प्रोत्साहित करने की जानकारी। कृषक परिवारों एवं वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों की जानकारी वनाधिकार पत्रों की अभिलेख प्रविष्टी संबंधी जिलावार समीक्षा(मनरेगा अंतर्गत FRA हितग्राहियों को व्यक्तिमूलक स्वीकृत कार्यों की समीक्षा
-अक्षय उर्जा विभाग द्वारा कृषक परिवारों / वनाधिकार पत्र धारियों एवं गोठानों में स्वीकृत सौर चलित नलकूपों/संयंत्रों की समीक्षा । मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गयी घोषणाओं एवं निर्देश पर पालन प्रतिवेदन की समीक्षा।
-विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न पदो के चयन सूची पर लंबित नियुक्ति की कार्यवाही पर चर्चा बिस्तर संभाग अंतर्गत जिलेवार उपलब्ध स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपलब्ध चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक संबंध में अद्यतन जानकारी। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम अन्तर्गत नरवा एवं गोठान की जानकारी। संभाग में रोजगार उत्पन्न करने हेतु कौशल विकास कार्ययोजना (वर्ष 2022-23) एवं बस्तर संभाग में रोजगार मिशन में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी की समीक्षा। वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक विधानसभा स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।