छत्तीसगढ़

बस्तर चेम्बर ने बस्तर संभाग में लॉक डाउन में छूट का ज्ञापन भेजा मुख्य मंत्री को

रायपुर । बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर बस्तर से भेंटकर मुख्य मंत्री के नाम बस्तर संभाग में आंशिक समय में व्यापार की छूट बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि मुख्य मंत्री जी के कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता पूर्वक लिए गए निर्णयों से छ.ग. में तथा बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की संख्या में निरंतर गिरावट हो रही है।दूसरी लहर के दौरान जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी थी अब निरंतर कम हो रही है।लॉक डाउन के लगभग 32 दिन पूरे होने जा रहे हैं और बस्तर संभाग की आर्थिक गतिविधियाँ पूर्णत: बंद है जिसके कारण व्यापारियों को काफ़ी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा है।ब्याज, किश्त, किराया, बिल वेतन आदि का भुगतान कर पाने में व्यापारी अपने आपको असमर्थ महसूस कर रहा है।बदलते मौसम के कारण भी दुकानों में पड़े स्टॉक के खऱाब होने का डर बना हुआ है।
वर्तमान में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु दी गई छूट नाकाफ ़ी है।कोरोना रोकथाम के साथ साथ समांतर रूप से आर्थिक गतिविधियाँ चलती रहे इस ओर भी ध्यान देने की ज़रूरत है।
पूर्व की अपेक्षा आज बेहतर स्थिति है अत: समय सीमा के साथ व्यापार संचालन की अनुमति दी जाए।चेम्बर ने व्यापार संचालन हेतु एक निश्चित समय तथा शेष समय लॉक डाउन जारी रखने का प्रस्ताव दिया है। लॉक डाउन के दौरान व्यापारी वर्ग शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पूरा पालन कर सहयोग दे रहा है तथा आगे भी जो निर्णय लिया ज़ावेगा उसका पालन किया जाएगा, साथ ही कोरोना महामारी रोकने हेतु जो भी जन जागरण अभियान शासन प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा उसमें व्यापारी वर्ग शासन के साथ मिलकर कार्य करेगा।वर्तमान में संभाग के व्यापारीयों की संस्था बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा टीकाकरण अभियान में सहयोग जारी है तथा सम्पूर्ण बस्तर संभाग में व्यापारियों द्वारा टीकाकरण हेतु जागरूक करने का भी कार्य कर रहे हैं। आपसे निवेदन है कि बस्तर संभाग में वर्तमान में नियंत्रित परिस्थिति अनुसार व्यापार संचालन हेतु छूट प्रदान की जाय।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *