Uncategorized

बस्तर कमिश्नर ने कोण्डागांव के जन प्रतिनिधियों एवं सर्व समाज प्रतिनिधियों से विडियों काॅन्फ्रेसिंग से की चर्चा

कोंडागांव। बस्तर कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र ने सोमवार को कोण्डागांव जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रतिनिधियों से कोरोना महामारी के संबंध में चर्चा हेतु आॅनलाइन बैठक बुलाई। इस बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट से तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा विडियो काॅन्फ्रेस में जिला पंचायत एवं जनपद कार्यालयों से जुड़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष तरूण गोलछा द्वारा जिले में कोविड-19 महामारी के विरूद्ध प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं प्रशासन के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सर्व सामाज के पदाधिकारियों धंसराज टंडन, बंगाराम सोढ़ी, सीआर कोर्राम, डीएस साहु, एमडी बघेल, आईसी निषाद, नीलकंठ शार्दूल, विश्वजीत चक्रवर्ती एवं पीडी विश्वकर्मा द्वारा प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जिस पर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को अमल में लाने के निर्देश दिये गये। सभी प्रतिनिधियों द्वारा लाॅकडाउन अवधि में प्रशासन के सहयोग हेतु जन-जन तक कोरोना से बचाव के संदेश पहुचाने में प्रशासन का सहयोग देने की बात कही साथ ही टीकाकरण को लेकर लोगों के मध्य फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए समाज प्रतिनिधियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने को कहा गया। इस दौरान विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बस्तर आईजी पी सुन्दराजन, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ उत्तम गुप्ता, सीएचएमओ टीआर कुवर, एसडीएम बीआर ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर पवन प्रेमी, गौतमचन्द पाटिल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुये।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *