दो फरवरी से होगा बस्तर मेला, मेला समिति की हुई बैठक
बस्तर । पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवारी)
नगर पंचायत बस्तर के माता गंगादेई मंदिर परिसर में 2 फरवरी से शुरू होने वाली ऐतिहासिक बस्तर मडई को लेकर आज बैठक आयोजित हुआ। 2 दिनों तक चलने वाले इस मेले में आसपास के 84 परगना के देवी देवताओं को आमंत्रित किया जाता है।रियासत काल से परंपरा चली आ रही ,दूरदराज के गांवों से देवी-देवताओं डोली, लाठ, छत्र लेकर पुजारी,सिरहा, गुनिया मेला में शामिल होंते है। माता गंगादेई मंदिर पुजारीपारा से देवी के डोली व छत्र को गाजे-बाजे के साथ मेला स्थल तक ससम्मान लाते है, जिसमे पुजारी, राजपरिवार के सदस्य, ग्रामीण शामिल होंगे। माता गंगादेई की डोली व छत्र एवं विभिन्न गांव से पहुंचे देवी देवताओं के साथ मेला स्थल का परिक्रमा करने के पश्चात मेला का शुभारंभ किया जाता है। इस मेले में बस्तर अंचल के आदिवासी संस्कृति की झलक दिखती है । मैले मे देश-विदेश से सैलानी पहुंचते हैं , देवी देवताओं का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलता है रात्रि में मनोरंजन के लिए ओड़िया नाटक का आयोजन भी किया जाता है।