छत्तीसगढ़

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने तिलक लगाकर छात्रों को कराया शाला प्रवेश

बस्तर। पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवारी)

विकासखंड बकावंड के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल करीतगांव एवं नवीन प्राथमिक शाला मोंगरापाल का लोकार्पण बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बघेल ने कहा कि आज के दौर में स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बनाना जरूरी है बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद और अनुशासन पर भी ध्यान देना है छात्र जीवन में ही समय की कीमत समझनी होगी। बस्तर विधायक ने शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया। इस मौके पर विधायक ने स्कूली बच्चों को गणवेश, पुस्तकें तथा स्कूल बैग का भी वितरण किया बस्तर विधायक ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि यही बच्चे हमारा भविष्य हैं और इन बच्चों को शिक्षा का उचित वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है ताकि इनका पढ़ाई में मन लगा रहे।

छात्रों को घर बैठ मिल रहे स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, तो खिल उठे चेहरे-लखेश्वर बघेल

श्री बघेल ने कहा कि शासन ने पढ़ाई के दौरान ही अनूसचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को उनका जाति प्रमाण पत्र देने की योजना के तहत बकायदा संकुल समंवयकों और स्कूलों के शिक्षकों के माध्यम से इन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जो पालक व छात्र प्रमाण पत्र लेने नहीं आए उनके घर प्रमाण पत्र पहुंचाया गया और इस एक ही दिन में वितरण का लक्ष्य पूरा किया गया जिसमें संकुल समंवयक, स्कूल के शिक्षक, ग्राम पंचायत के सचिव तथा हल्का पटवारी द्वारा जिन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी होना है उन छात्रों को चिन्हांकित कर उनके फार्म भरवाएं जाते है और घर घर जा उनका रिकार्ड लिया जाता है। विकासखंड बकावंड के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल करीतगांव एवं नवीन प्राथमिक शाला मोंगरापाल का लोकार्पण बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया।श्री बघेल ने कहा कि एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए संकल्पित रहें जब तक लक्ष्य हासिल ना हो जाए, तब तक पीछे मुड़कर ना देखें विधायक ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लें, अपने जीवन में उतारे और कामयाबी का मार्ग प्रशस्त करें। बस्तर विधायक श्री बघेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल करीतगांव में छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार का बेहतर कदम बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर राज्य के बच्चों का भविष्य सवारने का सराहनीय कार्य किया है यह विद्यालय शिक्षा में सुधार के लिए काफी अच्छा प्रयास है उन्होंने इस विद्यालय से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है स्कूल में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की गई है शिक्षकों के द्वारा उन्हें शिक्षा के साथ कई प्रकार से ज्ञान दे रहे, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य खीरमनी सेठिया, माहेश्वरी पांडे, सरपंच दुलब सूर्यवंशी,धनीराम, हरिसोनारे, सरादू राम सेठिया, महादेव बघेल, तुलाराम कश्यप, मदन बघेल लक्ष्मी कश्यप मंगलदई,श्रीनिवास मिश्रा,दयानाथ कश्यप,ललित पुजारी,भुवनेश्वर बघेल, राजेश कुमार,तुलसीराम भारती, अकबर खान, जदुनाथ भारती, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे*

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *