छत्तीसगढ़

सामूहिक कन्या विवाह में सम्मिलित हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

बस्तर । पत्रिका लुक

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत रविवार को ब्लॉक मुख्यालय बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, आयोजन में 50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक लखेश्वर बघेल ने वर-वधु को सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया।

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है प्रत्येक माता-पिता की इच्छा होती है कि वह अपने संतान का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न कराये, छत्तीसगढ़ सरकार इसमें मदद करते हुए पूरे रीति-रिवाज एवं परंपरा का पालन करते हुए धूमधाम से बेटियों का विवाह संपन्न करा रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ है, इस योजना के तहत पहले सरकार द्वारा 15 हजार रूपये की मदद दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 25 हजार रूपये किया गया, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा पुनः बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दी गई है।

विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बहुत से लोगों का विवाह का सपना को साकार कर रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वैसे लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहीं हैं
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 50 जोड़ों की शादी कराई गई है,बस्तर विधानसभा से 22 एवं नारायणपुर विधानसभा से 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को उपहार सामग्री एवं 01 हजार रूपये नकद प्रदाय किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,दिनेश यदु, राकेश मिश्रा, शंकरबघेल,अंकित पारख, नरसिंह नागेश, रामानंद मिश्रा, शोभाराम मरखंडेय, बैद्यनाथ क़वासी, सालिक राम,भागरथी,मँहेंद्र बघेल, सीताराम, तेजू, जितेंद्र तिवारी,भुवनेश्वर बघेल, तुलसीराम ठाकुर,राजेश कुमार,बबलू बघेल फगनू राम,गुप्तेश्वर ठाकुर, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *