छत्तीसगढ़

संतोषी माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

बस्तर, पत्रिका लुक
ग्राम पंचयात परचनपाल में संतोषी माता मंदिर में भक्त अब गणेश बजरंगबली का भी दर्शन कर सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में विग्रहों को स्थापित किया गया और मंदिर में अष्ट देवियों की मूर्ति स्थापित हुई।बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने माता संतोषी, गणेश भगवन, बजरंगबली जी पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

बस्तर विधायक बघेल ने कहा की जब भी लोग किसी देवमूर्ति को घर के मंदिर में लाते हैं तो पूरे विधि विधान से इसकी पूजा की जाती है इस प्रतिमा में जान डालने की विधि को ही प्राण प्रतिष्ठा कहते हैं। यह मूर्ति को जीवंत करती है जिससे की यह व्यक्ति की विनती को स्वीकार कर सके प्राण-प्रतिष्ठा की यह परंपरा हमारी सांस्कृतिक मान्यता जुड़ी है ,कि पूजा मूर्ति की नहीं की जाती, दिव्य सत्ता की, महत् चेतना की, की जाती है सनातन धर्म में प्रारंभ से ही देव मूर्तियां ईश्वर प्राप्ति के साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधन की भूमिका निभाती रही हैं अपने इष्टदेव की सुंदर सजीली प्रतिमा में भक्त प्रभु का दर्शन करके परमानंद का अनुभव करता है और शनै: शनै: ईश्वरोन्मुख हो जाता है देवप्रतिमा की पूजा से पहले उनमें प्राण-प्रतिष्ठा करने की पीछे मात्र परंपरा नहीं, परिपूर्ण तत्त्वदर्शन सन्निहित है

मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारा का आयोजन व रात्रि में माता की जगराता आयोजन के साथ सात दिन तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्णहुति के साथ संपन्न किया गया इस आयोजन में ग्रामवासी और अन्य ग्रामों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं कार्यक्रम में शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर माता संतोषी के दर्शन किए इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट की गई थी

इस दौरान दिनेश यदु, रतन कश्यप, अमजद खान, समिति के अध्यक्ष योगेंद्र पांडे ,महावीर जैन जी,जितेंद्र बहादुर सिंह ,प्रमोद पांडे ,चंद्रशेखर तिवारी मनोज टांक ,भावेश टांक ,अमित शर्मा ,रमेश चावड़ा ,दिनेश कश्यप समिति के अन्य सदस्य एवं ग्रामीण समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *