कोंडागांव। मलखम्ब एवं तीरंदाजी में बस्तर जोन का दबदबा कायम, तीरंदाजी में अंडर-19 बालिका वर्ग में अनीला नेताम बस्तर एवम् अंडर-17 बालिका वर्ग में जानकी सिदार बिलासपुर प्रथम, तीरंदाजी अंडर-19 बालक वर्ग में ओम बघेल दुर्ग प्रथम एवं अंडर-17 दक्ष पेटल रायपुर प्रथम।
मलखम्ब
मलखम्भ भारत के एक प्राचीनतम खेल में से एक है। जिसे मिट्टी का खेल कहा जाता है। मलखंभ के प्रतिस्पर्धा के तीन प्रारूप होते हैं ।जिसमें पोल मलखम्भ रोप मलखम्भ और हैंगिंग मलखम्भ।
ज्ञात हो कि मलखम्भ को करने के लिए जिम्नास्टिक योग और एक्रोबैटिक्स योगो के माध्यम से खेला और अभ्यास किया जाता है। मलखम्भ का इतिहास प्राचीन काल से ही हमें मिलता रहाहै।
मलखम्भ में बस्तर, बिलासपुर ,सरगुजा और रायपुर चारों संभाग से बीच प्रतियोगिता हुआ। जिसमें अब तक चारों संभाग में से बस्तर एवं बिलासपुर के 2 प्रतिभागी अंतरिम रूप से फाइनल प्रतियोगिता में पहुंच गए हैं ।जहां उनका मुकाबला आज चारों संभाग के मध्य होगा और प्रतिस्पर्धा के पश्चात टॉप 3 प्रतिभागी निकलेंगे ।जिन्हें स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक से नवाजा जाएगा ।वहीं बालिका वर्ग में भी अभी तक प्रदर्शन के आधार पर मेजबान बस्तर टीम का दबदबा कायम है ।वहीं स्थान अपने खेल के माध्यम से बिलासपुर संभाग ने अपना लोहा मनवाया है।
मलखम्भ आयोजक मंडल में मनोज प्रसाद, एसटीएफ के जवान नारायणपुर से ,बिलासपुर संभाग के प्रशिक्षक पुष्कर दिनकर,कौशल्या साहू ,प्रभात जांगड़े ,प्रीति दिवाकर ,रायपुर संभाग से सुरेंद्र कोसरिया, पूजा , सीमा साहू, बस्तर जोन से मागेन मंडावी, गुप्तेश्वर नाथ ,सुधा तिवारी, सरोज मंडावी ,डी कैमरों ,तुलसी बघेल एवं मेंहतरीन सोरी का विशेष योगदान रहा।
तीरंदाजी
तीरंदाज़ी अंडर-19 बालिका वर्ग में बस्तर जोन सेअनिला नेताम 572 अंक के साथ प्रथम एवम् द्वितीय स्थान कुमारी अंजली नेताम बस्तर जोन से 413 प्राप्त का द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही अंडर-17 में बिलासपुर जोन से कुमारी जानकी सिदार 599 अंक के साथ प्रथम स्थान एवं दुर्गा जोन से अंकिता मौर्य 514 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग अंडर-19 दुर्ग जोन से ओम बघेल 647 अंक के साथ प्रथम स्थान एवं बिलासपुर जोन भिषभ राजवाड़े 597 के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। अंडर 17 बालक वर्ग रायपुर जोन सिद्धार्थ पटेल 612 के साथ प्रथम स्थान, सरगुजा जोन अमन खजूर 577 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
क्रिकेट
बालक अंडर-19में बस्तर विरुद्ध दुर्ग केमध्य मैच खेला गया। जिसमें बस्तर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 73 रन बनाए जवाब में दुर्ग ने 64 रन ही बना पाए इस प्रकार बस्तर 9 रन से विजई हुए।
दूसरा मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 72 रन बनाए ।जवाब में रायपुर ने 48 रन ही बना पाए ।इस प्रकार बिलासपुर 24 रन से यह मैच जीत गया।
दिन का तीसरा मैच दुर्गा विरोध सरगुजा के मध्य खेला गया जिसमें सरगुजा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 60 रन बनाए ।जवाब में दुर्ग ने 34 रन बनाए। इस प्रकार से सरगुजा ने 26 रन से यह मैच जीत गया।
टेबल टेनिस
प्रतियोगिता के तीसरे दिन टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग मैच के लिए क्वालीफाई किया ।जिसमें अंडर-14 ,अंडर-17, अंडर-19 आयु वर्ग में बालक बालिकाओं का मैच हुआ जिसके अंतर्गत प्रवीणता के आधार पर 5 बच्चों का चयन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु किया जाना है।