छत्तीसगढ़

आजादी के अमृत महोत्सव में बीसी सखियों का किया गया प्रोत्साहन

कोंडागांव। गुरूवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीसी सखियों हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में सभी विकासखण्डों में कार्यरत् 93 बीसी सखियों ने हिस्सा लिया था। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीसी सखी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 09 सखियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान स्वरूप कोट (ब्लेजर) प्रदान किया गया।

इसमें विकासखण्ड केशकाल की बीसी सखी संतोषी सिन्हा को 17540 लेनदेन के द्वारा सर्वाधिक 4.88 करोड़ राशि के भुगतान हेतु प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं बड़ेराजपुर की सनिता सलाम को 20320 लेनदेनों द्वारा 4.80 करोड़ हेतु द्वितीय एवं माकड़ी विकासखण्ड की बनिता मानिकपुरी को 8996 लेनदेनों द्वारा 2.33 करोड़ के भुगतान हेतु तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त फरसगांव की पुष्पा नेताम को चतुर्थ, केशकाल की अस्तीना नेताम को पंचम, फरसगांव की शारदा जैन को षष्टम, कोण्डागांव की हेमकांति पाण्डे को सातवां, माकड़ी की राधिका बघेल को आठवें स्थान एवं बड़ेराजपुर की गणेश्वरी सोरी को नौवें स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सभी सखियों को अच्छे कार्य द्वारा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि बीसी सखियां आधुनिक समाज में पिछड़ते गांवों में बैंकों के रूप में कार्य कर लोगों को सेवाएं दे रहीं हैं। इनके द्वारा ऐसे क्षेत्र जहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, वहां भी बैंकिंग सुविधाएं पहुंच पा रही हैं। इससे सुदूर ग्रामों के ऐसे हितग्राही जो शहरों तक आने में सक्षम नहीं है एवं जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं उन्हें घर बैठे विभिन्न योजनाओं की राशि एवं मनरेगा का भुगतान प्राप्त हो जाता है। बीसी सखियों के होने से ग्रामीण चिंतामुक्त होकर अपना कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाघ्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्यों सहित एलडीएम प्रदीप शुक्ला, डीडी पंचायत बीआर मोरे, डीएमएम विनय सिंह, डीपीएम दुर्योधन मेघ, कुंजलाल सिन्हा, नीतेश देवांगन, एपीओ डी धु्रव एवं अन्य अधिकारी तथा समस्त बीसी सखियां उपस्थित रहीं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *